Khargone Voilence: रात में फैली पथराव की अफवाह, कलेक्टर-एसपी पहुंचे, भारी पुलिस फोर्स तैनात

Khargone Voilence: गुरुवार देर रात खरगोन के आनंद नगर इलाके में पथराव होने की सूचना से जिला पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. हालांकि, यह सूचना सिर्फ अफवाह साबित हुई.

Advertisement
पथराव की अफवाह के बाद पुलिस बल की तैनाती. पथराव की अफवाह के बाद पुलिस बल की तैनाती.

aajtak.in

  • खरगोन,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:09 AM IST
  • सोशल मीडिया पर फैली अफवाह
  • भारी पुलिस बल तैनात

मध्य प्रदेश में हिंसा प्रभावित खरगोन में हालात सामान्य हो रहे हैं. लेकिन इस बीच अफवाहों का बाजार भी खूब गर्म है. गुरुवार रात ऐसी ही एक अफवाह सोशल मीडिया पर फैली की शहर के आनंद नगर इलाके में पथराव हो गया है. इसके चलते पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. 

जानकारी के मुताबिक, आनंद नगर इलाके में पथराव की सूचना मिलते ही फौरन नवागत पुलिस अधीक्षक (SP) रोहित काशवानी और कलेक्टर अनुग्रहा पी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, लेकिन मौके कोई नहीं मिला. ऐतिहातन पुलिस फोर्स को स्टैंड बाय पर रखा गया है. साथ ही इलाके के वीडियो फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं. 

Advertisement

एसपी काशवानी ने खरगोन दंगों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का हाथ होने या फंडिंग को लेकर जांच कराने की बात कही है. बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्क्ष विष्णुदत्त शर्मा ने खरगोन दंगों में पीएफआई की संलिप्तता की आशंका जाहिर की थी.

उधर, दंगा प्रभावित शहर में चार दिनों के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे से कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं को राशन की खरीदारी करते देखा गया. 

गौरतलब है कि रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाओं के बाद रविवार शाम को खरगोन शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. इसके साथ ही पूरे शहर के संवेदनशील इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. वहीं, हिंसा मामले में 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक 148 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement