गणतंत्र दिवस परेड के दौरान क्रैश हुआ ड्रोन, नृत्य कर रहीं महिलाओं को लगी चोट

जबलपुर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. ड्रोन कृषि विभाग की झांकी में शामिल था. इस हादसे में दो महिलाओं के सिर चोट लगी है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
 गणतंत्र दिवस परेड के दौरान क्रैश हुआ ड्रोन गणतंत्र दिवस परेड के दौरान क्रैश हुआ ड्रोन

धीरज शाह

  • जबलपुर ,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • कृषि विभाग की झांकी में शामिल था ड्रोन
  • दो महिलाओं के सिर में लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान आसमान में उड़ रहा ड्रोन अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. ड्रोन कृषि विभाग की झांकी में शामिल था. जो खेतों में उर्वरक और दवाओं के छिड़काव में काम आता है. ड्रोन जहां गिरा वहां आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी में महिलाएं पारंपरिक नृत्य कर रही थीं. ड्रोन की चपेट में आने से दो महिलाएं घायल हो गईं. जिन्हें तुरंत ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

 गणतंत्र दिवस परेड के दौरान क्रैश हुआ ड्रोन 

परेड के दौरान ड्रोन के क्रेश होने की वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि तकनीकि खराबी कारण ड्रोन ने नियंत्रण खो दिया और गिर गया. इस समारोह में जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी शामिल थे. जिन्होंने अधिकारियों को घायलों का इलाज करवाने के निर्देश दिए. इस घटना के बाद अफरा तफरी का महौल बन गया था. 

 

घायल महिलाओं को अस्पातल में भर्ती कराया गया

ड्रोन की चपेट में आने से बरगा शहपुरा डिंडोरी निवासी हिंदू कुंजाम (38) और उसकी भतीजी गंगोत्री उर्फ मनीषा कुंजाम (18) घायल हो गईं. दोनों के सिर में चोट आई है. पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए ड्रोन को हटाया. पुलिस अब इस माममे की जांच कर रही है. इस बीच लगभग आधे घंटे तक कार्यक्रम रुका रहा.

Advertisement

तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन क्रैश हुआ 

इस मामले पर ASP रोहित काशवानी ने बताया ड्रोन गिरने से युवती सहित दो लोगों को चोटें आई हैं.  तकनीकी कारणों से ये हादसा हुआ है.  मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement