आपके कैंसल टिकट से रेलवे ने कितने हजार करोड़ कमाए, जानिए

रेलवे की कमाई में बीते वर्षों में काफी इजाफा हुआ है. रेलवे केवल यात्रियों से ही नहीं बल्कि माल ढुलाई से भी मोटी आमदनी करती है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • इंदौर ,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

अगर आपका ट्रेन का टिकट कंफर्म है और किसी कारणवश आपने वह टिकट रद्द करा दिया तो आपको टिकट का कुछ भाग काटकर रिफंड मिलता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कैंसल टिकट से रेलवे को कितनी कमाई होती है?

IRTC के नियम अनुसार अगर आपका टिकट कंफर्म है और ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे पहले अगर आप टिकट कैंसल करा दें तो आपको 240 रुपये AC1, 200 रुपये AC2 ,180 रुपये AC3 और 120 रुपये SLEEPER CLASS के लिए देने पड़ते हैं. प्रत्येक व्यक्ति से यह शुल्क लिया जाता है.

Advertisement

आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2018-19 में टिकट कैंसल किए जाने से 1,536.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. मध्य प्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) से अलग-अलग अर्जियों पर यह जानकारी मिली है.

पूछे गए सवालों के जवाब के मुताबिक रेलवे ने आरक्षित टिकटों के निरस्तीकरण से 1,518.62 करोड़ रुपये कमाए हैं और अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) के टिकटों को रद्द कराए जाने से रेलवे ने 18.23 करोड़ रुपये का राजस्व जोड़ा है.

नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने रेलवे से यह जानकारी भी मांगी है कि क्या रेलवे, टिकट कैंसलेशन चार्जेज को कम करने पर विचार कर रहा है? हालांकि इस सवाल का जवाब रेलवे से नहीं आया है.

आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा, 'इस सवाल के जवाब का मुझे इंतजार है, रेल टिकट रद्द करने के बदले यात्रियों से वसूले जाने वाले शुल्क को जनहित में जल्द घटाया जाना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement