राहुल का चैलेंज, शिवराज के मंत्री क्षिप्रा नदी का पानी पीकर दिखाएं

राहुल गांधी ने कहा कि क्षिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं लेकिन इसका पानी अब भी बहुत गंदा है.

Advertisement
राहुल गांधी (तस्वीर: एएनआई) राहुल गांधी (तस्वीर: एएनआई)

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करने उज्जैन पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी की सफाई पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन इसका पानी अब भी बहुत गंदा है. अगर शिवराज का कोई मंत्री ये पानी पी ले तो वो बेहोश हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने पानी में भरा गंदा पानी भी दिखाया.

Advertisement

10 दिन में माफ करेंगे किसानों का कर्ज

इस दौरान राहुल ने एक बड़ा ऐलान भी किया, उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार मध्य प्रदेश में बनती है तो वह 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे. राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि अगर 10 दिन में मुख्यमंत्री ने कर्ज माफ नहीं किया, तो 11वें दिन वह मुख्यमंत्री को बदल देंगे. 11वें दिन हम दूसरा मुख्यमंत्री लाएंगे और वह किसानों का कर्ज माफ करेगा.

बीजेपी वाले आपके पकोड़े भी ले जाएंगे

राहुल गांधी बोले कि अगर आप पकोड़े तलोगे, तो भी बीजेपी वाले आपके पैसे ले जाएंगे. ये लोग आपका तेल और पकोड़े दोनों ही ले जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल गांधी ने इस रैली को संबोधित करने से पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की. रैली के दौरान भी वह माथे पर तिलक-टीका लगाए हुए दिखे.

Advertisement

'चौकीदार चोर है'

राफेल मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाले. उन्होंने HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीन कर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, उनकी कंपनी के पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है. राफेल की जांच जब सीबीआई करने लगी तो आधी रात को नरेंद्र मोदी ने सीबीआई डायरेक्टर है. इस दौरान राहुल गांधी ने रैली में 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगवाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement