MP: पीएससी में विवादित प्रश्न को लेकर सचिव रेणु पंत पर गिरी गाज

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रेणु पंत का तबादला कर उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) मंत्रालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. पंत के स्थान पर दिनेश कुमार जैन को सचिव बनाया गया है.

Advertisement
एमपीपीएससी की परीक्षा में भील समाज को लेकर पूछे गए थे विवादित सवाल एमपीपीएससी की परीक्षा में भील समाज को लेकर पूछे गए थे विवादित सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

  • अधिकारी रेणु पंत का तबादला कर भोपाल में किया गया पदस्थ
  • पीएससी परीक्षा में पूछे गए भील समाज को लेकर विवादित सवाल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा में भील समाज को लेकर पूछे गए पांच विवादित सवालों की गाज आयोग की सचिव रेणु पंत पर गिरी है. उन्हें इस पद से हटाकर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (Officer On Special Duty) (OSD) नियुक्त किया गया है.

Advertisement

राज्य के मुख्य सचिव एस आर मोहंती ने गुरुवार देर शाम आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी रेणु पंत का तबादला कर उन्हें विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) मंत्रालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. पंत के स्थान पर दिनेश कुमार जैन को सचिव बनाया गया है.

ये पढ़ेंः कमलनाथ सरकार को झटका, HC ने 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण पर लगाई रोक

जानकारी के मुताबिक पीएससी ने 12 जनवरी को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र में भील समाज को लेकर गद्यांश (कहानी का अंश) दिया गया था जिसमें पांच सवाल भी पूछे गए थे. बताया जा रहा है कि इन सवालों के चलते विवाद हो गया था, क्योंकि इस गद्यांश में भील समाज की निर्धनता का हवाला देते हुए सवाल पूछे गए थे. इस वर्ग को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया था.

Advertisement

ये पढ़ें- MPSC विवाद: भील जनजाति को शराबी बताने पर CM कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश

पीएससी के सवाल से राज्य की सियासत में गर्मा गई थी. इन सवालों को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही थी और इसके लिए सीधे तौर पर आयोग को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. उसी के चलते मंगलवार को आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए भील समाज से जुड़े गद्यांश के आधार पर पूछे गए सभी पांच प्रश्नों को विलोपित कर दिया गया था. इस मामले में पीएएसी के खिलाफ थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement