मध्यप्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग हुई महंगी

बजट में यह तय कर दिया गया था कि ऑनलाइन शॉपिंग पर एंट्री टैक्स लगाया जाएगा जिसके बाद से ही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी और आखिरकार 1 अक्टूबर से इसे लागू कर दिया गया.

Advertisement
एक अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग होगी महंगी एक अक्टूबर से ऑनलाइन शॉपिंग होगी महंगी

प्रियंका झा / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

मध्य प्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग के दीवानों के लिए बुरी खबर है. शनिवार 1 अक्टूर से ई-कॉमर्स वेवसाइट्स के जरिए शॉपिंग करने पर कंज्यूमर को 6 फीसदी अतिरिक्त कर चुकाना होगा. 29 सितंबर को ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी.

आपको बता दें कि राज्य के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इस साल के बजट में इसकी घोषणा की थी. बजट में यह तय कर दिया गया था कि ऑनलाइन शॉपिंग पर एंट्री टैक्स लगाया जाएगा जिसके बाद से ही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी और आखिरकार 1 अक्टूबर से इसे लागू कर दिया गया.

Advertisement

हालांकि मध्यप्रदेश में ऑनलाइन शॉपिंग देश के दूसरे राज्य़ों के मुकाबले काफी कम होती है लेकिन बीते कुछ सालों में इसमें अप्रत्याशित बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. अब ऑनलाइन शॉपिंग के चलते भले ही कंज्यूमर की जेब पर ज्यादा भार पढ़ने जा रहा हो लेकिन प्रदेश सरकार के खजाने में इससे खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement