मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की 25% राशि का एरियर दिवाली से पहले देने का ऐलान किया है. उनके इस घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है और पूछा है कि सरकार को चुनाव से चंद रोज पहले ही कर्मचारियों की याद क्यों आई?
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'शिवराज जी अपना कर्मचारी विरोधी रवैया छोड़िए. कोरोना महामारी के इस भीषण संकट काल, त्योहारों और दीपावली को देखते हुए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किस्त की पूरी राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करवाइये, उनके रोके हुए डीए का पूर्ण भुगतान करिये, उनकी रुकी हुई वेतन वृद्धि का पूरा लाभ उन्हें दीजिए ताकि वे अपने परिवार के साथ त्यौहार मना सकें.'
पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे कर्मचारी भाइयों-बहनों ने कोरोना के इस संकट काल में चुनौती का सामना कर हरसंभव सहयोग किया है. आपको चुनाव के 14 दिन पूर्व कर्मचारी याद आ रहे हैं, अभी तक आप कहां थे? सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त की मात्र 25% राशि की चुनावी घोषणा कर आप इसे तोहफा बता रहे हैं, यह तो कर्मचारियों के साथ अन्याय है, यह राशि अपर्याप्त है, डीए व वेतनवृद्धि रोककर सातवें वेतन आयोग के एरियर की किश्त की मात्र 25% राशि देकर आप तो कर्मचारियों के साथ धोखा कर रहे हैं.
कमलनाथ ने कहा कि आप दीपावली के पूर्व पूरी किश्त का भुगतान करिए, उनके रुके हुए डीए का भुगतान उन्हें करिए, उनकी वेतन वृद्धि का लाभ उन्हें दीजिए ताकि उनके जीवन में खुशियां आ सकें सिर्फ चुनाव को देखते हुए गुमराह करने का काम ना करें'.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि मंगलवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 'मध्य प्रदेश सरकार आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का बकाया एरियर देगी'.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया 'मेरे कर्मचारी भाई-बहनों, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने कोविड-19 की चुनौती से लड़ने में हरसंभव सहयोग दिया. अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही थी और इसलिए सातवें वेतन आयोग के एरियर की तीसरी किश्त हम नहीं दे पाए थे, लेकिन अब हमने इसे देने का फैसला किया है'.
रवीश पाल सिंह