बड़े मेलों पर रोक और शादी में 250 लोगों को अनुमति; MP में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद नई गाइडलाइंस जारी

corona update in MP: मध्यप्रदेश में जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में बड़े मेलों का आयोजन नहीं होगा और शादी समारोहों में 250 घराती-बराती ही शामिल हो सकेंगे. साथ ही अंतिम संस्कार और उठावनी में 50 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे.

Advertisement
मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी. (फाइल फोटो) मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी. (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST
  • सीएम ने कोरोना समीक्षा बैठक के बाद दिए निर्देश
  • मध्यप्रदेश में कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी

मध्यप्रदेश में कोरोना की तेज होती रफ्तार के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मंत्रालय में पूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसके बाद राज्य में नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके मुताबिक प्रदेश में बड़े मेलों का आयोजन नहीं होगा. हालांकि, जो मेले चल रहे हैं उन पर फैसला संबंधित जिले के कलेक्टर लेंगे. इसके अलावा शादी समारोहों में 250 घराती-बराती ही शामिल हो सकेंगे. साथ ही अंतिम संस्कार और उठावनी में 50 से ज्यादा लोग नहीं जुट सकेंगे.

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अभी सावधान रहने की आवश्यकता है.  प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण को लेकर समीक्षा बैठक की. ऐसे में बड़े मेलों का आयोजन न हो, वैवाहिक कार्यक्रमों में 250 लोग और स्कूलों में विद्यार्थियों की 50% उपस्थिति रहे.

 नई गाइडलाइंस में क्या-क्या?

 - स्कूलों में पहले की तरह छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी

- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा

- कोविड-19 को व्यवहार का पालन जरूरी

- रोगियों की संख्या बढ़ी तो अस्पतालों में बिस्तर क्षमता बढ़ाई जाएगी

बीते 24 घंटे में 594 मामले सामने आए

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालात यह है कि मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है और 594 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर और भोपाल में कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा हैं. बीते 24 घंटे में इंदौर में 319 नए मामले सामने आए तो राजधानी भोपाल में भी 69 से बढ़कर 92 नए मामले निकले हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement