मध्य प्रदेश के दमोह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गिट्टी से भरा ट्रक सड़क किनारे बने मकान पर गिर गया जिसके चलते मकान में टीवी देख रहे 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में ट्रक में बैठा एक शख्स भी मारा गया. इस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.
दमोह जिले के बटियागढ़ में एक गिट्टी से भरा ट्रक एक मकान पर पलट गया और लोग गिट्टी के नीचे दब गए. दरअसल, बटियागढ़ से आंजनी गांव की तरफ एक बड़ा ट्राला नुमा ट्रक गिट्टी भरकर जा रहा था तभी ट्रक एक खंभे से टकराया और पलट गया. जिस जगह ये ट्रक पलटा उस जगह एक कच्चा मकान था जिसमें पूरा परिवार आराम से टीवी देख रहा था.
दो लोगों की हालत गंभीर
ट्रक में भरी गिट्टी मकान के ऊपर गिरी और घर में मौजूद लोग गिट्टी के ढेर के नीचे दब गए. गांव वालों ने करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करके लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक इस दलित परिवार के तीन बच्चे अपनी जान गंवा चुके थे, जबकि बच्चों के माता-पिता गंभीर हालत में हैं.
हादसे में ट्रक में बैठा एक शख्स भी घायल हुआ जिसने दमोह जिला अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ दिया. मृतक बच्चों के माता-पिता का इलाज दमोह के जिला अस्पताल में चल रहा है. गांव वालों के मुताबिक ट्रक ओवरलोड था.
सीएम शिवराज ने जताया हादसे पर दुख
इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दमोह जिले के आंजनी टपरिया गांव में भारी वाहन के मकान पर पलट जाने से तीन लोगों की मौत की खबर दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. पीड़ित परिजनों को वज्रपात सहने का संबल प्रदान करें.
वहीं, स्थानीय विधायक रामबाई सिंह ने भी इलाके में रेत और गिट्टी के परिवहन को लेकर सवाल उठाए हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
रवीश पाल सिंह / शांतनु भारत