MP: अच्छी बारिश के लिए अजब-गजब टोटका, जिंदा आदमी की निकाली गई शवयात्रा

मध्य प्रदेश के धार जिले में अच्छे मॉनसून के लिए स्थानीय लोगों ने जीवित शख्स की शवयात्रा निकाली है. पूरे इलाके के लोग इस दौरान शव यात्रा में शामिल हुए. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी.

Advertisement
जीवित व्यक्ति की शवयात्रा में उमड़ी भीड़. जीवित व्यक्ति की शवयात्रा में उमड़ी भीड़.

रवीश पाल सिंह

  • धार,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST
  • मध्य प्रदेश में मॉनसून ने दी दस्तक
  • कुछ जिलों में औसत से कम बारिश
  • पिछले साल काम कर गया था टोटका

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, तो वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं. 

धार जिले के सरदारपुर में बारिश न होने की वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान भी बेहद परेशान हैं. ऐसे में सरदारपुर के लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक जीवित शख्स की शव यात्रा निकाली. गांव के लोगों ने मुकेश भाबर नाम के शख्स को अर्थी पर लिटाया और पूरे इलाके में उसकी शवयात्रा लेकर घूमे.

Advertisement

इस शवयात्रा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. शवयात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ चल रहे लोगों ने अच्छी बारिश की कामना की. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले सालों में भी जब-जब बारिश नहीं हुई, तब यही टोटका आजमाया गया.

इसे भी क्लिक करें --- MP: कोरोना संक्रमण कम होने से बढ़ा छूट का दायरा, पूरे प्रदेश से हटा संडे कर्फ्यू

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस टोटके को आजमाने के बाद बाद अच्छी बारिश हुई थी. इस बार कम बारिश होने की वजह से पीने के पानी की कमी हो गई है. साथ ही इलाके में फसलों के लिए पानी कम हो गया है, इसलिए बारिश बेहद जरूरी है.

इन जिलों में है बारिश का इंतजार

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 1 जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. अगर इन जगहों पर बारिश नहीं हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

(धार से छोटू शास्त्री के इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement