MP: डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़ पड़ी भीड़, पानी की बौछार करके और फोड़े पटाखे... जानिए वजह

मध्य प्रदेश के सिवनी (MP seoni) में आबादी वाले इलाके में एक भालू घुस आया. लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो टीम के साथ ग्रामीण भी डंडा लेकर भालू को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए दौड़ पड़े. 

Advertisement
वन विभाग की टीम के साथ डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़ी भीड़.  (Photo: Aajtak) वन विभाग की टीम के साथ डंडे लेकर जंगल की ओर दौड़ी भीड़. (Photo: Aajtak)

पुनीत कपूर

  • सिवनी,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • सोमवार को आबादी वाले इलाक़े में आ गया था भालू
  • पहले पेड़ पर चढ़ा भालू, फिर नीचे उतरकर भागा
  • सिवनी के बरघाट ब्लॉक के कोसमी गांव की घटना

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक भालू (Bear in Seoni Madhya Pradesh) जंगल से आकर रिहायशी बस्ती में घुस गया. आबादी वाले इलाके में भालू के पहुंचने से हड़कंप मच गया. लोग घरों में घुस गए. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. वन टीम गांव में पहुंची तो रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. भालू (Bear) को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए वन टीम के साथ साथ ग्रामीणों ने भी डंडे लेकर दौड़ना शुरू कर दिया. 

Advertisement

यह मामला मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni Madhya Pradesh) के बरघाट का है. यहां सोमवार को जंगल से आया एक भालू ITI कैम्पस में घुस गया. इसके बाद वो एक पेड़ पर चढ़ गया. भालू को भगाने के लिए वन विभाग के अमले ने पेड़ पर पानी की बौछार की. इसके साथ ही पटाखे भी फोड़े. इस पर पेड़ से उतरकर भालू एक पेट्रोल पंप की तरफ़ गया. तब तक लोगों का हुज़ूम भी मौक़े पर इकट्ठा हो गया था.

पानी की बौछार की, पटाखे फोड़े

इसके बाद वन विभाग के अमले समेत लोगों की भीड़ डंडा लेकर भालू के पीछे दौड़ी और शाम तक भालू को रेस्क्यू कर जंगल की तरफ़ भेज दिया गया. DFO साउथ सुरेंद्र तिवारी ने कहा कि बरघाट के ITI कैम्पस में सोमवार को भालू आ गया था और एक पेड़ पर चढ़ गया था. पानी की बौछार करके और पटाखे फोड़कर उसे भगाने की कोशिश की गई. भालू इसके बाद एक पेट्रोल पंप की तरफ़ चला गया. अंधेरा होते ही उसे जंगल की तरफ़ रेस्क्यू करा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement