MP: महू के मिलिट्री अस्पताल में कोरोना विस्फोट, जांच में 30 सैम्पल्स मिले पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में कोरोना विस्फोट हुआ है. महू के मिलिट्री अस्पताल में जांच की रिपोर्ट में 30 लोग संक्रमित पा गए हैं. इसके अलावा, पूरे जिले में दो और मामले सामने आए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • MP के महू मिलिट्री अस्पताल में कोरोना विस्फोट
  • अस्पताल के 30 मामले मिले पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के इंदौर के महू में कोरोना विस्फोट हुआ है. महू के मिलिट्री अस्पताल में जांच की रिपोर्ट में 30 लोग संक्रमित पा गए हैं. इसके अलावा, पूरे जिले में दो और मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले सिर्फ पांच नए मामले सामने आए थे, जबकि तीन महीने में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इंदौर के मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने फोन पर बताया कि गुरुवार देर रात जारी बुलेटिन में मिलिट्री अस्पताल में एक दिन में 30 पॉजिटिव पाए गए हैं. 5 मरीज इसके पहले आए थे. ये सभी जवान पुणे में ट्रेनिंग करने गए थे. 

Advertisement

सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने कहा कि गुरुवार को 8,552 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,512 निगेटिव और 32 पॉजिटिव पाए गए. सीएमएचओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंची और संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. किसी को गंभीर लक्षण नहीं है. पहली डोज की वैक्सीन में देश में नंबर वन पर रहे इंदौर के लिए कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. 

उन्होंने आगे बताया कि इंदौर जिले में 24 घंटे में 32 पॉजिटिव आए हैं. इसमें शहर के दो और महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित आए हैं. महू कैंट एरिया में एक दिन पहले बुधवार को पांच मरीज सामने आए थे. अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. दो दिन पहले यह संख्या 21 थी. अचानक यह संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. 

Advertisement

तीन महीने बाद इतनी बड़ी संख्या में इंदौर में कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. दूसरी लहर में कहर बरपाने के बाद जून महीने के शुरुआती दिनों के बाद से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement