MP: कमलनाथ कैबिनेट ने CAA के खिलाफ किया संकल्प पारित

शासकीय संकल्प में लिखा गया है कि यह पहला अवसर है जब धर्म के आधार पर विभेद करने के प्रावधान संबंधी कोई कानून देश में लागू किया गया है. इससे देश का पंथनिरपेक्ष रूप और सहिष्णुता का ताना-बाना खतरे में पड़ जाएगा.

Advertisement
कमलनाथ कैबिनेट ने कैबिनेट में CAA के खिलाफ संकल्प पारित किया है कमलनाथ कैबिनेट ने कैबिनेट में CAA के खिलाफ संकल्प पारित किया है

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

  • संकल्प पत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को निरस्त करने की मांग
  • लिखा-संसद में पारित CAA 2019 संविधान के आदर्शों के अनुरूप नहीं

मध्य प्रदेश सरकार ने CAA के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कमलनाथ कैबिनेट ने CAA को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कमलनाथ कैबिनेट ने नागरिकता संशोधन कानून 2020 को वापस लेने के लिए कैबिनेट में संकल्प पारित किया है. इस संकल्प पत्र में मध्यप्रदेश शासन ने भारत सरकार से आग्रह किया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को निरस्त किया जाए.

Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने शासकीय संकल्प में कहा है कि संसद में पारित नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 संविधान के आदर्शों के अनुरूप नहीं है. मध्यप्रदेश के जंनसम्पर्क मंत्री ने कैबिनेट के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी.

इसे पढ़ें... देश का पहला गांव, जिसने पारित किया CAA और NRC के खिलाफ प्रस्ताव

शासकीय संकल्प में लिखा गया है कि 'यह पहला अवसर है जब धर्म के आधार पर विभेद करने के प्रावधान संबंधी कोई कानून देश में लागू किया गया है. इससे देश का पंथनिरपेक्ष रूप और सहिष्णुता का ताना-बाना खतरे में पड़ जाएगा. कानून में ऐसे प्रावधान किए गए जो लोगों की समझ से परे हैं और आशंका को भी जन्म देते हैं. इसके परिणाम स्वरूप ही देशभर में कानून का व्यापक विरोध हुआ है और हो रहा है.'

Advertisement

इसे पढ़ें.. उद्धव ठाकरे का ऐलान- नागरिकता साबित करना मुश्किल, महाराष्ट्र में नहीं लागू होगा NRC

आगे उसमें लिखा गया है कि 'मध्यप्रदेश में भी इस कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन देखे गए हैं जो कि शांतिपूर्ण रहे हैं और इनमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. इन तत्वों के मद्देनजर मध्यप्रदेश शासन भारत सरकार से आग्रह करता है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को निरस्त किया जाए. साथ ही ऐसी नई सूचनाएं जिन्हें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2020 में अद्यतन करने के लिए कहा है उन्हें भी वापस लिया जाए और उसके बाद ही जनगणना का काम हाथ में लिया जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement