MP: पत्रकारों को कोरोना टीकाकरण में दी जाए तवज्जो, कमलनाथ ने पीएम को लिखी चिट्ठी

पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों और मीडिया संस्‍थानों से जुड़े कर्मियों को कोरोना टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देते हुये उनका नि:शुल्‍क टीकाकरण किये जाने की मांग की है.

Advertisement
एमपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ एमपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • पूर्व सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
  • पत्रकारों को कोरोना टीकाकरण में तवज्जो देने की मांग
  • कमलनाथ ने भारतीय वैज्ञानिकों को दी बधाई

एमपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारों और मीडिया संस्‍थानों से जुड़े कर्मियों को कोरोना टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता देते हुये उनका नि:शुल्‍क टीकाकरण किये जाने की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि मीडिया के साथियों ने कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में जो जिम्‍मेदार पत्रकारिता का कर्तव्‍य निभाया है उसका सम्‍मान किया जाना चाहिये. कमलनाथ ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. 

Advertisement

कमलनाथ ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में लिखा है कि एक वर्ग ऐसा है, जिसने मुश्किल से मुश्किल दौर में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और समय-समय पर महत्‍वपूर्ण जानकारी लोगों तक पहुंचाने में सामाजिक जिम्‍मेदारी का निर्वहन किया है. उन्‍होंने कहा कि यह वर्ग मीडिया से जुड़ा है. पत्रकार साथियों और उनके संस्‍थान में कार्यरत लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान अनवरत काम किया और संक्रमण की रोकथाम में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया. 

कमलनाथ का पीएम मोदी को पत्र

इन लोगों ने कोरोना से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया और वास्‍तविक स्‍थिति की जानकारी से शासन एवं नागरिकों तक पहुंचाई. मीडिया के प्रति भी संवेदनशीलता और उनके जज्‍बे का सम्‍मान किया जाना चाहिये. टीकाकरण अभियान में जिस तरह अन्‍य लोगों को जोड़ा गया है उसी प्रकार मीडियाकर्मियों को भी प्राथमिकता प्रदान कर उनका नि:शुल्‍क टीकाकरण किया जाये. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कमलनाथ ने अपने पत्र में कोरोना महामारी से निपटने के लिये स्‍वदेशी कोरोना वैक्‍सीन विकसित करने में अमूल्‍य योगदान देने वाले भारतीय वैज्ञानिकों को भी बधाई दी है. उन्‍होंने कोरोना काल में संक्रमण से रोगियों को मुक्‍त कराने में योगदान देने वाले चिकित्‍सकों और उनके सहयोगियों की सराहना की.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement