कमलनाथ की सर्जरी के बाद भाजपा-कांग्रेस में क्रेडिट लेने की होड़

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकारी अस्पताल में सर्जरी के बाद अब इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है. बीजेपी ने इसके लिए खुद के कार्यकाल की सफलता बताया है तो वहीं कांग्रेस अपनी सरकार में सरकारी अस्पतालों की हालत सुधरने की बात कर रही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में करवाई सर्जरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में करवाई सर्जरी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकारी अस्पताल में सर्जरी के बाद अब इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है. बीजेपी ने इसके लिए खुद के कार्यकाल की सफलता बताया है तो वहीं कांग्रेस अपनी सरकार में सरकारी अस्पतालों की हालत सुधरने की बात कर रही है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में सर्जरी कर ये संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सरकार में सरकारी अस्पतालों की हालत सुधर रही है. इलाज के पहले सीएम कमलनाथ ने बयान भी दिया था कि वो चाहते तो कहीं भी और किसी भी महंगे अस्पताल में इलाज करवा सकते थे लेकिन भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में इलाज करवा कर वो ये बताना चाहते है कि लोग इन अस्पतालों में आएं क्योंकि यहां भी सुविधाएं बेहतर हैं.

Advertisement

अब इसी बात को लेकर बीजेपी अपनी पीठ थपथपा रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार में हमीदिया अस्पताल के कायाकल्प की शुरुआत हुई थी और यही वजह है कि अब वहां की सुविधाएं इतनी बेहतर हैं कि सीएम वहां इलाज करवा रहे हैं.

यही नहीं, प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा 435 करोड़ से नवनिर्मित सर्वसुविधा युक्त हमीदिया अस्पताल में कमलनाथ जी को निश्चित ही कोई परेशानी नहीं हुई होगी.'

कांग्रेस का तंज

वहीं, बीजेपी के दावों पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि शिवराज के कार्यकाल में लोग मध्य प्रदेश नहीं बल्कि बाहर इलाज करवाते थे और खुद शिवराज ने बतौर मुख्यमंत्री मुंबई में इलाज करवाया था.

Advertisement

पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सहायक चीजों को बहुत जल्दी भूल रहे हैं, शिवराज ये भूल रहे हैं कि जब उनका खुद का मामूली सा इलाज था तो उन्होंने भोपाल नहीं मुंबई में इलाज करवाया था, पर ये कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ जी की सरकार है आम जनता की सरकार है हमीदिया अस्पताल में इलाज करवाकर कमलनाथ जी ने संदेश दिया है कि जो सुविधाएं आम आदमी को मिलती है वहीं उनके प्रथम सेवक यानी मुख्यमंत्री को भी मिलती हैं.

शिवराज जी को चाहिए कि वह इस बात का विश्लेषण करें कि 15 साल के राज में मध्य प्रदेश में चिकित्सा का जो व्यवसाय है उसका निजीकरण क्यों हुआ, मध्य प्रदेश के नेता उपचार कराने बाहर जाते थे?'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement