मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जलपुरा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल की परीक्षा (High school examination) में नकल कराए जाने का मामला सामने आया है. यहां परीक्षा केंद्र पर बाहरी लोगों ने परीक्षा कक्ष के अंदर घुसकर नकल कराई. यह पूरा मामला परीक्षा कक्ष के अंदर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं. मामला संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है, जबकि परीक्षा केंद्र के अध्यक्ष समेत 3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
दरअसल, 5 मार्च को भिंड के जलपुरा परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल (High school examination) की दसवीं की अंग्रेजी की परीक्षा थी. इसमें जमकर नकल कराई गई. परीक्षा कक्ष के अंदर पहुंचकर बाहरी लोगों ने परीक्षार्थियों को नकल करवाई. हैरानी की बात यह रही कि यह सब कुछ ड्यूटी दे रहे शिक्षकों के सामने होता रहा, लेकिन किसी ने भी नकल को रोकने की कोशिश नहीं की. परीक्षा कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में नकल की पूरी तस्वीरें कैद हो गईं.
यह भी पढ़ें: MP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा के दौरान थाने में बैठेंगे शिक्षक, नकल रोकने को जारी हुआ आदेश
जब सीसीटीवी फुटेज भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के संज्ञान में आया तो कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जलपुरा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे 4 शिक्षकों को निलंबित कर दिया. परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष समेत प्रेक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
हेमंत शर्मा