मध्य प्रदेश के बैतूल में सोमवार को गर्लफ्रेंड को बचाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. मामला बैतूल के सापना डैम का है, जहां एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ सापना डैम घूमने गया था और इस दौरान युवती का पैर फिसल गया. युवती डैम में डूबने लगी तो उसे बचाने के लिए युवक डैम में गया और अपनी जान गंवा बैठा.
मगोना खुर्द गांव के निवासी 22 साल का शुभम जैन अपनी गर्लफ्रैंड के साथ सापना डैम घूमने गया था. अचानक युवती का पैर फिसल गया और उसे बचाने युवक गया तो उसने युवती को तो बचा लिया लेकिन वो अपना नियंत्रण खो दिया और डैम में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. होमगार्ड ने रेस्क्यू कर युवक की लाश निकाली.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही युवक का रेस्क्यू करने के लिए होमगार्ड की टीम को सापना डैम बुलवाया गया. रेस्क्यू टीम ने कुछ ही देर में युवक की लाश निकाल ली.
पुलिस का कहना है कि जलाशय के किनारे युवक-युवती खड़े थे, इसी दौरान युवती का पैर फिसलने से वह जलाशय में डूबने लगी, जिसे बचाने युवक आया, लेकिन वह खुद ही पानी के अंदर चला गया. पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की जांच चल रही है.
शुभम के पिता सुरेश जैन का कहना है कि कल रात में उनके बेटे शुभम ने बोला था कि आज लाइसेंस बनवाने के लिए बाइक लेकर वह बैतूल जा रहा है, सुबह उसने कुछ नहीं बोला दोपहर में पता चला कि शुभम के साथ घटना घट गई.
राजेश भाटिया