MP: छह बच्चों की मां प्रेमी संग भागी, मिलने वाला था 15 लाख का मुआवजा

विदिशा में एक महिला अपने 6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. महिला के इस कदम से मासूम बच्चों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. मामला पुलिस तक पहुंच चुका है. अधिकारियों का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला 6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी महिला

aajtak.in

  • विदिशा,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • महिला के पति की टंकी से गिरकर हुई थी मौत
  • पुलिस तक पहुंचा मामला

मध्य प्रदेश के विदिशा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 6 बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया और वो अपने बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बताया जा रहा है कि महिला के पति की मौत हो चुकी है और वो अपने मासूम बच्चों के साथ अकेले रह रही थी. 

Advertisement

यह मामला विदिशा के शमशाबाद के गांव बाढ़ेर का है. 30 साल की महिला अपने प्रेमी के साथ बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर भाग गई. बच्चों के सिर से पिता का साया पहले ही उठ चुका था. ऐसे में अब मासूम बच्चों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. महिला की पांच लड़कियां और एक लड़का है. पुलिस में महिला की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है.  

महिला की ननद ने पुलिस से भाभी के बैंक खाते फ्रीज कराने की मांग की है. ननद का कहना है कि उसके भाई की पानी टंकी से गिरकर मौत हो गई थी. उसका 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है. उसकी भाभी अपने 6 बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ भाग गई है. इसलिए हम चाहते हैं कि वो मुआवजे के रुपये उसकी भाभी को ना मिले. 

Advertisement

(इनपुट- विवेक ठाकुर)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement