MP: गाय से था इतना प्रेम, शख्स ने निकाली शव यात्रा और नम आंखों से दी विदाई

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई दी. इस मौके पर हर किसी की आंखें नम हो गईं.

Advertisement
गाय की निकाली गई अंतिम यात्रा गाय की निकाली गई अंतिम यात्रा

रवीश पाल सिंह / चंद्रभान सिंह भदौरिया

  • झाबुआ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • झाबुआ में एक शख्स ने निकाली गाय की शव यात्रा
  • थांदला इलाके की घटना, परिवार ने नम आंखों से विदाई

इंसान और जानवरों के बीच का प्रेम सदियों पुराना है. इस स्नेह में कई बार ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है, जिससे इंसान और पशुओं के बीच का यही प्रेम एक मिसाल बन जाता है. 

कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्र देश के झाबुआ  में जहां एक गाय के मालिक ने उसकी मौत के बाद परिवार के एक सदस्य की ही तरह उसे अंतिम विदाई दी. मामला झाबुआ जिले के थांदला का है.

Advertisement

आत्मा राम की पालतू गाय रानी की रविवार को बीमारी से मौत हो गई. आत्मा राम ने रानी को अपने बच्चों की ही तरह पाल कर बड़ा किया था लिहाज़ा गाय की मौत से पूरा परिवार बेहद गमगीन हो गया. 

आम तौर पर गाय की मौत पर नगर निगम को सूचना दी जाती है लेकिन आत्माराम के परिवार ने तय किया कि वह अपनी गाय को परिवार के सदस्य की ही तरह अंतिम विदाई देंगे. इसके बाद बकायदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सजाई गई.

इसके बाद उस ट्रॉली पर गाय रानी के शव को रखा गया, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों और पड़ोसियों ने नम आंखों से उसे विदाई दी. अंतिम यात्रा बैंड-बाजे के साथ थांदला के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी. अंत में एक खुले मैदान में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रानी का अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisement

इस दौरान गाय के मालिक आत्मा राम बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने बताया कि भले ही रानी सिर्फ डेढ़ साल की ही थी, लेकिन परिवार के साथ-साथ पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी इससे काफी लगाव हो गया था. ऐसे में सभी की भावना को ध्यान में रखते हुए रानी को परिवार के सदस्य की ही तरह अंतिम विदाई देने का फैसला किया गया. 

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement