MP: ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की सुविधा के लिए छात्रा ने बनाया मूवेबल टॉयलेट

प्रत्यक्षा को मूवेबल टॉयलेट का आइडिया उस समय मिला जब उनके घर में सभी को कोरोना हो गया और ताऊजी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ताऊजी करीब हफ्ते भर तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे. इस दौरान उन्हें टॉयलेट जाने की बड़ी समस्या रही.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST
  • परिजनों की दिक्कत देख प्रत्यक्षा ने बनाया मूवेबल टॉयलेट
  • करीब 80 लीटर का ओवरहेड टैंक, 100 लीटर का बॉटम टैंक

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छात्रा ने ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक मूवेबल टॉयलेट बनाया है. यह उन मरीजों के लिए काम में लाया जा सकता है जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और सामान्य टॉयलेट में जाना जिनके लिए मुश्किल होता है.

भोपाल की छात्रा प्रत्यक्षा माझे को इसका आइडिया उस समय मिला जब उनके घर में सभी को कोरोना हो गया था और ताऊजी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अस्पताल में प्रत्यक्षा के ताऊजी करीब हफ्ते भर तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे. इस दौरान उन्हें टॉयलेट जाने की बड़ी समस्या थी क्योंकि बिना ऑक्सिजन वो बेड नहीं छोड़ सकते थे. और वार्ड में जो टॉयलेट था वो दूर था और वो भी सही तरीके से साफ नहीं था.

इस पर प्रत्यक्षा को मूवेबल टॉयलेट बनाने का आइडिया आया और उन्होंने अपने पिता बृजेश माझे के साथ मिलकर ऐसा ही एक टॉयलेट बनाया. प्रत्यक्षा का बनाया मूवेबल टॉयलेट एक व्हील चेयर के बराबर जगह लेता है. इसमें वैस्टर्न सीट है, करीब 80 लीटर का ओवरहेड टैंक और 100 लीटर का बॉटम टैंक है. यह फाइबर शीट से कवर कर बनाया गया है.
 

Advertisement


इसके पहिये लॉक हो जाते हैं जिससे इसके इस्तेमाल में आसानी होती है. एक बार टैंक में पानी भरने के बाद इसे 5 से 6 मरीजों के बेड के पास रख कर उपयोग में लाया जा सकता है. उपयोग के बाद उपर के टेंक में पानी भर कर और नीचे के टेंक को साफ कर पुनः उपयोग में लाया जा सकता है. 

कोरोना की दूसरी लहर का कहर! मई में 10 दस महीने के निचले स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार

प्रत्यक्षा के इस कदम की सब तारीफ कर रहे हैं वहीं प्रत्यक्षा ने मंगलवार को अपना बनाया मूवेबल टॉयलेट भोपाल के हमीदिया अस्पताल को डोनेट कर दिया ताकि जो समस्या उनके परिवार के लोगो को हुई वो किसी और को ना हो.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement