MP: सीएम शिवराज का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 1 अप्रैल से मिलेगा केंद्र के समान महंगाई भत्ता

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने आज शनिवार को अपने जन्मदिन पर राज्य के सफाईकर्मियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. सीएम ने ऐलान किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement
Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh Chouhan

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • सफाई कर्मियों को भी शिवराज ने दिया तोहफा
  • 1 अप्रैल से बढ़ाया जाएगा महंगाई भत्ता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि 1 अप्रैल से इन कर्मचारियों को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता मिलेगा. सीएम ने ऐलान किया कि बाते साल 2021 में दीवाली पर सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर  20 फीसदी किया गया था. अब इसे 20 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया है.

Advertisement

सफाई कर्मचारियों को भी दिया तोहफा

गौरतलब है कि आज शनिवार को ही शिवराज ने मध्यप्रदेश के सफाई कर्मचारियों को भी बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहरों की रेटिंग के आधार पर सफाई कर्मचारियों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके लिए तय किया गया है कि जिन शहरों की स्वच्छता रेटिंग 1 स्टार रहेगी वहां के सफाई कर्मियों को 1 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, 3 स्टार रेटिंग वालों को 3 हज़ार रुपए, 5 स्टार रेटिंग वालों को 5 हज़ार रुपए और 7 स्टार रेटिंग वाले शहरों के सफाई कर्मियों को 7 हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

सफाई कर्मियों को हर माह 150 रुपये का जोखिम भत्ता

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब मध्यप्रदेश के सभी सफाई कर्मचारियों को हर महीने 150 रुपये का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा. दरअसल, जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सफाई कर्मियों के साथ स्वच्छता कार्य और संवाद कार्यक्रम में भाग लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजासन बस्ती में पहले तो स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और उसके बाद सफाई कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement