MP: शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि ना देने पर भड़की बीजेपी, सदन से किया वॉकआउट

मध्यप्रदेश विधानसभा के सदन में शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि नहीं देने पर बीजेपी भड़क उठी. सदन के भीतर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि ना देने पर बीजेपी विधायकों ने रविवार शाम को सदन से किया वॉकआउट कर दिया.

Advertisement
शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- bjp.org) शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- bjp.org)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:00 AM IST

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर पूरे देश से शोक संदेश आ रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि ना देने पर विवाद खड़ा हो गया है. रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के सदन में शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि नहीं देने पर बीजेपी भड़क उठी. सदन के भीतर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि ना देने पर बीजेपी विधायकों ने रविवार शाम को सदन से किया वॉकआउट कर दिया.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी ने सदन में शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के साथ ही 5 मिनट के लिए सदन स्थगित करने की मांग की थी, जिसे स्पीकर ने यह कहकर ठुकरा दिया कि श्रद्धांजलि पहले कार्य सूची में लाई जाएगी. उसके बाद सोमवार को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी.

बीजेपी के मुताबिक, श्रद्धांजलि के लिए कार्य सूची में पहले उसे लाना अनिवार्य नहीं होता. ऐसे में श्रद्धांजलि आज ही दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने पर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया और विधानसभा परिसर में स्थित गांधीजी की प्रतिमा के सामने जाकर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.

बीजेपी विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने भी सदन में शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि ना दिए जाने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि क्या शीला दीक्षित को इसलिए श्रद्धांजलि नहीं दी जा रही क्योंकि वह गांधी-नेहरू खानदान से नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement