संन्यास की अटकलों पर बोले कमलनाथ- मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा, MP में ही रहूंगा

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मैं आराम नहीं करूंगा. मैंने कभी किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया था. पार्टी का नेतृत्व जो भी निर्णय लेगी और वो मेरे लिए स्वीकार्य होगा.

Advertisement
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (फाइल फोटो)

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वह स्वीकार्य: कमलनाथ
  • अब कमलनाथ ने कहा- मैं आराम नहीं करूंगा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने हाल में ही राजनीति से आराम लेने की बात कही था, जिसे उनके राजनीतिक संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा था. अब कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि वह दिल्ली नहीं जा रहे हैं और न ही आराम कर रहे हैं. गुरुवार को कमलनाथ ने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी फैसला करेगी, वह मुझे मंजूर है. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा. मैं आराम नहीं करूंगा. मैंने कभी किसी पद के लिए आवेदन नहीं किया था. पार्टी का नेतृत्व जो भी निर्णय लेगी और वो मेरे लिए स्वीकार्य होगा, लेकिन मैं मध्य प्रदेश में ही रहूंगा.

बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं और सत्ता गंवाने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता का दायित्व भी उनके ही पास है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवाने वाले कमलनाथ उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद अपनी ही पार्टी में घिरे हुए हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

बीते दिनों कमलनाथ ने अपने गढ़ छिंदवाड़ा में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अब आराम चाहते हैं. सत्ता गंवाने के बाद उपचुनाव में भी कांग्रेस की करारी हार से बैकफुट पर चल रहे कमलनाथ के इस बयान से उनके राजनीति से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जाने लगी थी.

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि हम किसी को संन्यास नहीं दिलाएंगे. उन्होंने कहा था कि यह तो उनकी मर्जी है कि घर बैठना है या संन्यास लेना है. यह उनके घर का मामला है, अंदर का मामला है. इस पर वह खुद विचार करें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement