सिंधिया समर्थक 6 मंत्री कमलनाथ कैबिनेट से बाहर, जीतू पटवारी को मिला राजस्व विभाग

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान कमलनाथ ने अपने कैबिनेट से 6 सदस्यों को बाहर करने की सिफारिश की थी. अब ताजा जानकारी के मुताबिक उन मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद उनके विभाग मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों में बांट दिए गए हैं.

Advertisement
कमलनाथ की सिफारिश पर राज्यपाल ने मंत्रियों को किया बर्खास्त (फाइल फोटो: PTI) कमलनाथ की सिफारिश पर राज्यपाल ने मंत्रियों को किया बर्खास्त (फाइल फोटो: PTI)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

  • सिंधिया का समर्थन करने वाले कमलनाथ कैबिनेट के 6 मंत्री हुए बर्खास्त
  • 6 मंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद जीतू पटवारी को मिला राजस्व विभाग

मध्य प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक गतिविधियां तेजी से घटनी शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को एक ओर जहां राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सिफारिश पर उनके मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को बर्खास्त कर दिया. वहीं दूसरी ओर अब जानकारी सामने आई है कि उन सभी मंत्रियों के विभाग कैबिनेट के अन्य सदस्यों को दे दिए गए हैं.

Advertisement

बता दें कि ये सभी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं और हाल ही में इन लोगों ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की थी फिलहाल ये सभी बेंगलुरु में हैं. राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के कहने पर राज्यपाल ने इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है.

कैबिनेट के दूसरे सदस्यों को बांटे विभाग

मध्य प्रदेश के बर्खास्त छह मंत्रियों के विभागों को दूसरे मंत्रियों को बांट दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बर्खास्त हुईं इमरती देवी का महिला बाल विकास विभाग अब विजयलक्ष्मी साधो को दिया गया है. वहीं दूसरी ओर बर्खास्त मंत्री प्रद्युम्न सिंग तोमर का खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग गोविंद सिंह को सौंप दिया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एमपी में राजनीतिक हलचल फिर तेज, सिंधिया गुट के 6 मंत्री किए गए बर्खास्त

जीतू पटवारी को मिला राजस्व विभाग

कमलनाथ कैबिनेट से बर्खास्ट गोविंद सिंह राजपूत का परिवहन विभाग नए आदेश के मुताबिक अब बृजेंद्र सिंह राठौर संभालेंगे. वहीं कैबिनेट से हटाए गए महेंद्र सिंह सिसोदिया के श्रम विभाग की जिम्मेदारी अब सुखदेव पांसे को दे दी गई है.

इसके अलावा मंत्रिपरिषद से हटाए गए गोविंद सिंह राजपूत का राजस्व विभाग अब जीतू पटवारी को दिया गया है. बर्खास्त मंत्री प्रभुराम चौधरी का स्कूल शिक्षा विभाग अब कमलेश्वर पटेल को दे दिया गया है. इसी तरह तुलसी सिलावट का स्वास्थ्य विभाग अब तरुण भनोट संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: सिंधिया ने कमलनाथ को फंसाया, एमपी में अब कैसे बचेगी कांग्रेस की सरकार?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement