MP: एसटीएफ के हत्थे चढ़े अनोखे चोर, चुराते थे मोबाइल टावर की बैटरी

भोपाल एसटीएफ ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश भी शामिल है.

Advertisement
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी (Photo- Aajtak) पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी (Photo- Aajtak)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

  • बैटरी चुराने वाले गिरोह का हुआ खुलासा
  • चार गिरफ्तार, इनामी बदमाश भी शामिल

मध्यप्रदेश पुलिस एसटीएफ ने एक ऐसे चोर गिरोह को पकड़ने में कामयाबी पाई है जो किसी घर या दुकान नहीं, बल्कि खुले आसमान के नीचे खड़े मोबाइल टावर में चोरी करते थे. दरअसल, भोपाल एसटीएफ ने मोबाइल टावर की बैटरी चुराने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश भी शामिल है.

Advertisement

पकड़े गए आरोपी टेलीफोन कंपनियों के मोबाइल टावर की बैटरियां और वाहन चोरी के अपराध में शामिल थे. आरोपियों से मोबाइल टावर की 40 बैटरियां, एक जीप और चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. दरअसल, पुलिस को काफी समय से भोपाल और आसपास के शहरों से मोबाइल कंपनियों की शिकायत मिल रही थी कि उनके मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी.

मोबाइल टावरों की बैटरियां बरामद

रविवार को एसटीएफ भोपाल को सूचना मिली कि चार संदिग्‍ध शख्स एक जीप में चोरी की बैटरियां लेकर जा रहे हैं. इस सूचना के बाद एसटीएफ ने जाल बिछाया और नाकेबंदी कर संदिग्ध जीप को तलाशी कर रोक लिया. जीप की तलाशी लेने पर सूचना सही पाई गई. जीप में से एसटीएफ ने मोबाइल टावरों की बैटरियां बरामद की. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि उन्होंने सीहोर के आगे आष्टा से बीएसएनएल कंपनी के मोबाइल टावर से बैटरियां चोरी की हैं.

Advertisement

आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने सीहोर और भोपाल जिले में अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के मोबाइल टावरों से अब तक 60 से ज्यादा बैटरियां चोरी की है. पकड़े गए आरोपियों के नाम अंबेडकर जाटव, रिजवान कुरैशी, सैफू कुरैशी और राजेंद्र अहिरवार है. इनमें से रिजवान कुरैशी पर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement