MP: पन्ना में भीषण बस हादसा, 21 की मौत, PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक बस भीषण हादसे में 15 से 20 लोगों की मौत की खबर आ रही है. बताया जाता है कि छतरपुर से पन्ना जा रही एक निजी बस पांडव फाल के पास पलट गई.

Advertisement
Panna (Madhya Pradesh) Panna (Madhya Pradesh)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना में एक भीषण बस हादसे में 21 लोगों की मौत की खबर आ रही है. बताया जाता है कि छतरपुर से पन्ना जा रही एक निजी बस पांडव फाल के पास पलट गई.

सागर संभाग के आयुक्त आर. के. माथुर ने बताया कि सोमवार को छतरपुर से पन्ना की ओर जा रही एक निजी यात्री बस पांडव फाल के पास भैरव घाट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और उसके बाद बस में आग लग गई. बस में सवार 13 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है. ड्राइवर साहबुद्दीन को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कंकाल में बदले शव
माथुर ने कहा, 'बस में आग लगने के बाद विस्फोट की भी आवाज सुनी गई है. आग काफी विकराल रूप लिए हुए थी. राहत व बचाव कार्य जारी है. शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुके हैं.'

माथुर ने बताया कि बस के भीतर अभी कई यात्रियों के कंकाल हैं, उन्हें निकालने का अभियान जारी है. इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मृतकों को दो लाख रुपये का मुआवजा
माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार और मामूली घायलों को 25-25 रुपये देने की घोषणा की है. इस बीच, पन्ना जनसंपर्क कार्यालय की ओर जारी बयान में मृतकों की संख्या 50 बताई गई है. लेकिन संभाग आयुक्त माथुर ने इसकी पुष्टि नहीं की.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर @PMOindia हैंडल से लिखा, 'मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बस दुर्घटना की यह खबर बेहद दुखद है. मृतकों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

चश्मदीदों के मुताबिक, आग लगने के बाद कुछ यात्री किसी तरह बाहर निकल पाए और जो बस से नहीं निकल पाए वे पूरी तरह जल गए. पुलिस ने कहा कि घायलों को पन्ना के जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है.

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में सबसे बड़ी चुनौती मृतकों की शिनाख्त है, क्योंकि यात्रियों का शरीर पूरी तरह जलकर कंकाल में बदल चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement