ज्योतिरादित्य ने 'पैलेस' में की अफसरों के साथ मीटिंग, बीजेपी ने उठाए सवाल

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के जयविलास पैलेस में कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, स्मार्ट सिटी सीईओ समेत तमाम बड़े सरकारी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी.

Advertisement
जयविलास पैलेस जयविलास पैलेस

रवीश पाल सिंह

  • ग्वालियर ,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को सरकारी अधिकारियों की साथ बैठक की, लेकिन उनकी इस बैठक के बाद विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, यह बैठक किसी सरकारी दफ्तर में नहीं बल्कि सिंधिया राजघराने के महल जयविलास पैलेस में हुई थी. बीजेपी ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कांग्रेस पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

Advertisement

कांग्रेस के कद्दावर नेता और सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया भले ही लोकसभा चुनाव हार गए हों, लेकिन उनका कद और रुतबा मध्य प्रदेश की राजनीति में काम नहीं हुआ है. दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के जयविलास पैलेस में कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, स्मार्ट सिटी सीईओ समेत तमाम बड़े सरकारी अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा बैठक की थी.

इस बैठक में ग्वालियर के सभी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद मध्यप्रदेश में विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सवाल उठाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किस प्रोटोकॉल से सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की और वह भी अपने महल में. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस बैठक को असंवैधानिक बताया है.

Advertisement

गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में तीन-तीन मुख्यमंत्रियों की सरकार चल रही है और कमलनाथ चाह कर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया या दिग्विजय सिंह पर कार्रवाई नहीं कर सकते. अगर करेंगे तो उनकी डेढ़ पैर की सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. बीजेपी का कहना है कि सरकारी अधिकारियों से भी यह पूछा जाना चाहिए कि वह इस बैठक में क्यों गए थे?

हालांकि ग्वालियर कलेक्टर के दावे पर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के टूर प्लान में साफ लिखा है कि उनकी बैठक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर थी. वहीं, खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की यह बैठक ग्वालियर के भविष्य के नक्शे के लिए रखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement