बेहिसाब ठंड से कांपा मध्य प्रदेश, दमोह में पारा शून्य के पास पहुंचा

मध्यप्रदेश की मशहूर तीर्थ नगरी उज्जैन में भी पारा नीचे की ओर लुढ़कता जा रहा है, शुक्रवार को उज्जैन का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकार्ड किया गया जो कि गुरुवार को 4 डिग्री था.

Advertisement
ठंड से कांपा एमपी ठंड से कांपा एमपी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद देश के उत्तरी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं ने मध्यप्रदेश को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया है. पूरे मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है जिसके चलते राज्य के सभी ज़िलों में पारा गिरता जा रहा है. मध्यप्रदेश के दमोह में हालात सबसे ज्यादा खराब है जहां गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तापमान शून्य के बेहद करीब 0.5 डिग्री तक पहुंच गया. यहां ठंड से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन को जगह-जगह अलाव जलाने पड़े.

Advertisement

2 डिग्री से ठिठुरा उज्जैन
मध्यप्रदेश की मशहूर तीर्थ नगरी उज्जैन में भी पारा नीचे की ओर लुढ़कता जा रहा है, शुक्रवार को उज्जैन का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री रिकार्ड किया गया जो कि गुरुवार को 4 डिग्री था. भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राजधानी भोपाल समेत उज्जैन, दमोह, उमरिया, जबलपुर, खजुराहो, सिवनी, होशंगाबाद, रतलाम में शीतलहर का प्रकोप रहा.

शीतलहर की चेतावनी
प्रादेशिक मौसम विभाग भोपाल ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल, सागर संभाग में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक भोपाल, शहडोल और सागर संभाग में पाला पड़ सकता है.

13 जनवरी की सुबह मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा-

Advertisement

दमोह- 0.5

उमरिया- 1.9

उज्जैन- 2.0

खजुराहो- 2.6

भोपाल- 4.0

ग्वालियर- 4.0

जबलपुर- 5.0

इंदौर- 6.3

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement