जिस मकान के लिए जेल गए थे आकाश, HC बताएगा हथौड़ा चलेगा या नहीं

इंदौर नगर निगम ने मॉनसून से पहले इंदौर के 26 ऐसे मकानों की पहचान की है जो बेहद जर्जर हालत में है और बारिश के दौरान गिर सकते हैं. इंदौर नगर निगम की टीम ऐसे 10 मकानों को तो गिरा भी चुकी थी और गंजी कंपाउंड का यह मकान 11वां मकान था जहां निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, लेकिन बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने यहां पहुंचकर टीम को मकान नहीं तोड़ने दिया और निगम अधिकारी पर बैट से हमला भी कर दिया.

Advertisement
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर में जिस मकान को गिराने पहुंची निगम की टीम के अफसर को बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से मारा था उसी मकान का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. इंदौर के गंजी कम्पाउंड के जर्जर मकान को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका लगाई गई है. यह याचिका किराएदार परिवार ने लगाई है, जिसमें आकाश विजयवर्गीय के वकील पुष्यमित्र भार्गव किराएदार परिवार का पक्ष हाईकोर्ट में रखेंगे जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी.

Advertisement

इस सुनवाई के चलते अब मंगलवार को इस इमारत पर हथौड़ा चलेगा या नहीं यह कोर्ट के फैसले पर निर्भर होगा. इससे पहले निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने साफ किया था इंदौर नगर निगम की टीम मंगलवार को जर्जर मकान पर डिमोलिशन की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि इंदौर नगर निगम ने मॉनसून से पहले इंदौर के 26 ऐसे मकानों की पहचान की है जो बेहद जर्जर हालत में है और बारिश के दौरान गिर सकते हैं. इंदौर नगर निगम की टीम ऐसे 10 मकानों को तो गिरा भी चुकी थी और गंजी कंपाउंड का यह मकान 11वां मकान था जहां निगम की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, लेकिन बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने यहां पहुंचकर टीम को मकान नहीं तोड़ने दिया और निगम अधिकारी पर बैट से हमला भी कर दिया.

Advertisement

इसके बाद उपजे विवाद ने आकाश विजयवर्गीय की मुसीबतें बढ़ा दी थी. घायल अधिकारी की शिकायत पर आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और उन्हें 4 दिन जेल में बिताने पड़े, हालांकि आकाश विजयवर्गीय अब जमानत पर बाहर आ चुके हैं और बाहर आते ही उन्होंने साफ कर दिया है मकान के मामले में वो किराएदार परिवार के समर्थन में खड़े रहेंगे.  

सीबीआई जांच की सिफारिश

आकाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ, गृहमंत्री बाला बच्चन और पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन वर्मा को पत्र लिख इंदौर के जर्जर भवन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. पत्र में आकाश ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका निगम के द्वारा निर्धन बेसहारा लोगों के हमलों को जर्जर घोषित कर तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है. इसका मकसद व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement