कुपोषण की जांच करने पहुंची टीम, काम छोड़ महिलाओं से सुने गाने, वीडियो वायरल

श्योपुर जिले में बीमारियों और कुपोषण के कारण पिछले दिनों कई बच्चे मौत की नींद सो गए, वहीं कुछ लोगों ने बुखार, उलटी और दस्त की बिमारी के कारण दम तोड़ दिया. बीमारी और कुपोषण से 18 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन जगा.

Advertisement
चौपाल पर सजी महफिल चौपाल पर सजी महफिल

रवीश पाल सिंह

  • श्योपुर,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:40 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर में कुपोषण की जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम का एक विडियो इन दिनों वायरल हो गया है. इस विडियो में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के पहुंची तो जरूर, लेकिन पूरे समय गांव की महिलाओं से गीत सुनने में ही व्यस्त रही.

श्योपुर जिले में बीमारियों और कुपोषण के कारण पिछले दिनों कई बच्चे मौत की नींद सो गए, वहीं कुछ लोगों ने बुखार, उलटी और दस्त की बिमारी के कारण दम तोड़ दिया. बीमारी और कुपोषण से 18 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन जगा. स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की वजह कुपोषण को माना. सरकार हरकत में आई और मामले की तफ्तीश के लिए प्रदेश के दो बड़े IAS अफसरों को श्योपुर भेजा गया.

Advertisement

चौपाल पर सजी महफिल
महिला एवं बाल विकास के प्रमुख सचिव जेएन कंसोटिया और प्रमुख सचिव स्वास्थ गौरी सिंह गांव दौरा करने के लिए भोपाल से श्योपुर पहुचती हैं, लेकिन सरकार के दो विभागों के मुखिया मौतों की जांच करने की जगह गांव में मनोरंजन करते हुए नजर आईं. इन अफसरों का एक विडियो गांव के किसी शख्स ने बना लिया. गीत संगीत के लिए बकायदा चौपाल पर महफिल सजी और गांव की महिलाओं ने अफसरों को लोक गीत सुनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement