MP: ग्वालियर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस का एक्सीडेंट, तीन की मौत, कई घायल

लॉकडाउन की वजह से घर जाने की मारामारी मची हुई है. इस वजह से कई जगह हादसे की भी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई है, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
लॉकडाउन के कारण पलायन करते मजदूर (फाइल फोटो-PTI) लॉकडाउन के कारण पलायन करते मजदूर (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • दिल्ली के छतरपुर से जा रही थी बस
  • ग्वालियर के जोरासी में पलटी बस

दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में मिनी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. घर जाने की मारामारी मची हुई है. इस वजह से कई जगह हादसे की भी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस पलट गई है, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिकमगढ़ और छत्तरपुर से एक बस निकली थी. इसमें प्रवासी मजदूर सवार थे. एमपी के ग्वालियर जिले के जोरासी में बस हादसे का शिकार हो गई और पलट गई. इस हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है. मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं.

Advertisement

लॉकडाउन के बाद पलायन शुरू
दिल्ली में छह दिन के छोटे लॉकडाउन का ऐलान होते ही मजदूर बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों की ओर कूच करने लगे. घर लौटने की मार ऐसी मची है कि लोग बसों में ठुंसे पड़े हैं. बस में सीट नहीं मिली तो छत पर बैठ गए. कल शाम से आज सुबह तक मजदूरों के दिल्ली छोड़ने का सिलसिला जारी है.

पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के हालात बदतर हुए हैं. पिछले साल की तरह संपूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम अभी नहीं उठाए गए हैं, लेकिन साफ नजर आ रहा है. प्रवासी मजदूरों के मन की आशंका उन्हें शहर छोड़ने को मजबूर कर रही है. यही वजह है कि दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, गुजरात तक... मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement