मध्य प्रदेश: दूध में डिटर्जेंट मिलाने वाली डेयरी पर कार्रवाई, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

मध्य प्रदेश सरकार मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. ऐसे ही एक मामले में मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भोपाल स्थित एक डेयरी प्लांट के मालिक इश अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
मिलावट करने वाली डेयरी पर लगा ताला मिलावट करने वाली डेयरी पर लगा ताला

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

  • भोपाल में यह डेयरी रोजाना 20 हजार लीटर दूध सप्लाई करती है
  • डेयरी मालिक इश अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई
  • फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने डेयरी बंद करने के आदेश दिए

मध्य प्रदेश सरकार मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. मध्य प्रदेश फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने भोपाल स्थित एक डेयरी प्लांट के मालिक इश अरोड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच में डेयरी के दूध में डिटर्जेंट पाया गया. जिसके बाद मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इश अरोड़ा भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में स्थित राजहंस डेयरी का मालिक है.       

Advertisement

इस डेयरी का दूध 'खजुराहो' ब्रैंड नेम से सप्लाई होता है. भोपाल में डेयरी रोजाना लगभग 20 हजार लीटर दूध सप्लाई करती है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने 25 जुलाई को डेयरी प्लांट पर रेड डाली थी. दूध के सैंपल जांच के लिए भेजे गए तो पता चला कि दूध में डिटर्जेंट मिलाया गया है. सोमवार को रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई.

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने डेयरी बंद करने के आदेश दिए हैं. विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब दूध में डिटर्जेंट की मिलावट की गई हो. इससे पहले यूरिया मिलाकर दूध बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा सैंपल में कई और केमिकल पाए गए. जिनकी वजह से दिल की गंभीर बीमारी हो सकती है."

Advertisement

बता दें एफडीए विभाग सख्ती से काम कर रहा है. राज्य में बीते कुछ समय में विभाग ने कई डेयरियों पर छापेमारी की है. छापेमारी के बाद कई मिलावट खोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement