मोदी के 'मन की बात' की तर्ज पर अब शिवराज करेंगे 'दिल से' बात

वह इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 13 अगस्त को करेंगे. कार्यक्रम का नाम 'दिल से' होगा, जिसमें शिवराज सिंह चौहान हर महीने रेडियो के ज़रिए समाज के हर वर्ग के लोगों से अपनी बात कहेंगे.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित रेडियो पर प्रसारित 'मन की बात' की तर्ज पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब राज्य के लोगों से रेडियो पर ही 'दिल से' कार्यक्रम के ज़रिए संवाद करेंगे. राज्य सरकार के मुताबिक अभी तक फेसबुक, ट्वीटर जैसी सोशल साइटों के ज़रिए लोगों से जुड़े रहे मुख्यमंत्री चौहान अब रेडियो के ज़रिए प्रदेश की जनता से सीधे जुड़ेंगे.

Advertisement

वह इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 13 अगस्त को करेंगे. कार्यक्रम का नाम 'दिल से' होगा, जिसमें शिवराज सिंह चौहान हर महीने रेडियो के ज़रिए समाज के हर वर्ग के लोगों से अपनी बात कहेंगे. राज्य सरकार की कोशिश है कि 'दिल से' कार्यक्रम के तहत युवाओं, महिलाओं, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों सहित सभी वर्गों के लोगों से जुड़े मुद्दे को शिवराज सिंह चौहान रेडियो पर संबोधित करें. इसके लिए मध्यप्रदेश के आकाशवाणी केंद्र से भी बात कर ली गई है.

13 अगस्त को पहली बार सीएम शिवराज का 'दिल से' मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ शाम 6 बजे लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद भी एक निश्चित तारीख और निश्चित समय पर ही कार्यक्रम का प्रसारण होगा.

पीएम मोदी करते हैं मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होता है, जिसके जरिये पीएम मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं. फिलहाल शिवराज सिंह चौहान फेसबुक और ट्विटर के ज़रिए लोगों से सीधे संपर्क में रहते हैं. ट्विटर पर शिवराज सिंह चौहान के करीब 29 लाख फॉलोअर्स भी हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement