बाढ़ और त्रासदी के लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो वह कांग्रेस है: रामेश्वर शर्मा

उन्होंने बताया कि 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बोल गए थे कि नदियां जोड़ो नहीं तो कहीं पानी और कहीं सूखा दोनों से देश परेशान होगा, आपके मनमोहन अंकल 10 साल रहे, कौन सी नदी जोड़ी एक उदाहरण बता दो?

Advertisement
बीजेपी विधायक का बाढ़ पर अजीबोगरीब बयान बीजेपी विधायक का बाढ़ पर अजीबोगरीब बयान

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • बाढ़ के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- बीजेपी नेता
  • रेंद्र सलूजा ने रामेश्वर शर्मा पर कसा तंज
  • मंदबुद्धि आश्रम खोलने की नसीहत दी

मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं की तरफ से अजीबोगरीब बयान देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. गुरुवार को बीजेपी विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में आई भीषण बाढ़ के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार बताया है. 

बाढ़ के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- बीजेपी नेता

उन्होंने बताया कि 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बोल गए थे कि नदियां जोड़ो नहीं तो कहीं पानी और कहीं सूखा दोनों से देश परेशान होगा, आपके मनमोहन अंकल 10 साल रहे, कौन सी नदी जोड़ी एक उदाहरण बता दो? इसीलिए बाढ़ और त्रासदी के लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो वह कांग्रेस है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि आने वाले सालों में ऐसी योजनाएं बनाई जाएंगी जिससे बाढ़ जैसी विभीषिका का समाधान निकाला जा सके'

Advertisement

महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार- बीजेपी नेता

आपको बता दें रामेश्वर शर्मा से पहले मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी महंगाई को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान की वजह से उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के 1947 में दिए गए भाषण को महंगाई के लिए जिम्मेदार बताया था. तब उन्होंने कहा था कि आजादी के बाद इस देश की अर्थव्यवस्था को कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का काम किसी ने किया है तो इसका सारा क्रेडिट नेहरू परिवार को जाता है.  महंगाई एक-दो दिन में नहीं बढ़ती, अर्थव्यवस्था की नींव एक-दो दिन में नहीं रखी जाती. 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से जवाहरलाल नेहरु ने जो भाषण दिया था उसकी वजह से इस देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. 

Advertisement

कांग्रेस ने साधा निशाना

उस समय विश्वास सारंग के बयान पर खूब बवाल देखने को मिला था. विपक्ष द्वारा उनके उस वायरल वीडियो लगातार पर तंज कसा गया और तमाम विपक्षी पार्टियों ने उन्हें आड़े हाथों लिया. अब कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने रामेश्वर शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को जल्द ही अच्छे चिकित्सकों का दल बनाकर एक मंदबुद्धि आश्रम खोलकर ऐसे बेतुके बयान देने वाले अपने नेताओं का इलाज करवाना चाहिए. रामेश्वर शर्मा की तरफ से इस बयान पर कोई सफाई पेश नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement