मध्य प्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक, तापमान में हुई बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया है. जिसके कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि लोगों के लिए राहत की बात ये है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते से तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रवीश पाल सिंह / देवांग दुबे गौतम

  • भोपाल,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश पर पिछले 2 दिनों से लगभग ब्रेक लग गया है. आसमान में भले ही काले बादलों का डेरा लगा है, लेकिन बारिश न होने से उमस तो बढ़ी ही है साथ ही में तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है.

राज्य के कई शहरों में रविवार को सूरज के दर्शन हुए, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. लोगों के मुताबिक बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कपड़े वक्त नहीं सूख रहे थे. लेकिन शनिवार और रविवार को निकली धूप ने राहत दी है.

Advertisement

इस वजह से नहीं हो रही बारिश

मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार बारिश का अभी कोई भी सिस्टम मध्य प्रदेश के ऊपर या आसपास नहीं है.  सिस्टम कमजोर पड़ जाने के कारण फिलहाल मध्य प्रदेश में कहीं पर भी भारी बारिश की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. हालांकि अगस्त के दूसरे हफ्ते से तेज बारिश के आसार बन सकते हैं.

राज्य में बारिश का दौर कमजोर पड़ने से तापमान में उछाल आया है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.6, ग्वालियर का 25.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.2 सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में इस साल मॉनसून में 1 जून से 27 जुलाई तक 22 जिलों में सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. जबकि एमपी के 26 जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई है.

Advertisement

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, मण्डला, दमोह, टीकमगढ़, उमरिया, झाबुआ, खंडवा, नीमच, रतलाम, शाजापुर, भिंड, आगर-मालवा, मुरैना, शिवपुरी, गुना, दतिया, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन और राजगढ़ में सामान्य से ज़्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं सामान्य बारिश वाले जिलों में बालाघाट, छिंदवाड़ा, कटनी, सिवनी, सागर, पन्ना, नरसिंहपुर, सीधी, छतरपुर, सिंगरौली, सतना, शहडोल, अनूपपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, मंदसौर, देवास, श्योपुरकलां, ग्वालियर, भोपाल,विदिशा, हरदा, बैतूल और अशोकनगर शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement