मध्य प्रदेश: भोपाल में CAA के समर्थन में लोगों ने निकाला पैदल मार्च

पैदल मार्च में शामिल लोगों ने मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की मांग की. मार्च में लोगों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

Advertisement
CAA के समर्थन में पैदल मार्च CAA के समर्थन में पैदल मार्च

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

  • राज्य में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की मांग की
  • मार्च में वकील, डॉक्टर, छात्रों समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गुरुवार दोपहर को CAA के समर्थकों ने मार्च निकाला. गुरुवार दोपहर भोपाल के एमपी नगर जोन-1 से शुरू होने के बाद ये पैदल मार्च एमपी नगर जोन-2 से होता हुआ बोर्ड ऑफिस चौराहे तक पहुंचा और वापस एमपी नगर जोन-1 में आकर खत्म हुआ. इस पैदल मार्च में वकील, डॉक्टर, छात्रों समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Advertisement

वहीं, कई बीजेपी कार्यकर्ता भी पैदल मार्च में शामिल हुए. पैदल मार्च में शामिल लोगों ने मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की मांग की. मार्च में लोगों की भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. जो पूरे रास्ते मार्च के आगे चलता रहा. इस मार्च में लोगों ने हाथों में तिरंगा और CAA समर्थक नारे लिखे पोस्टर ले रखे थे.

बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मार्च निकाला था. उसके जवाब में CAA के समर्थन में ये बड़ा मार्च निकाला गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले ही सार्वजनिक रूप से ऐलान कर चुके हैं कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं किया जाएगा. वहीं, बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री कमलनाथ पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement