मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार (14 अक्टूबर) को बीजेपी की ओर से गांधी संकल्प यात्रा यात्रा निकाली गई लेकिन भोपाल में होने के बावजूद सांसद साध्वी सिंह प्रज्ञा ठाकुर गांधी संकल्प यात्रा में शामिल नहीं हुईं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों से जब 'आजतक' ने फोन पर जानकारी ली तो पता चला कि दशहरे के बाद एक दिन पहले ही साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल पहुंची हैं.
सोमवार को गांधी संकल्प यात्रा में पूर्व सांसद आलोक संजर और जिला अध्यक्ष विकास वीरानी ने शिरकत की. पत्रकारों ने जब बीजेपी जिला अध्यक्ष से सवाल किया कि सांसद ने इसमें शिरकत क्यों नहीं की, तो उन्होंने बताया कि सांसद भोपाल आ चुकी हैं. इससे पहले निकली यात्राओं के समय वो भोपाल में नहीं थी और इसकी जानकारी उन्होंने पार्टी को दे दी थी.
31 अक्टूबर तक गांधी संकल्प यात्रा
उन्होंने कहा कि अब जब वो भोपाल आ गईं हैं तो उनका कार्यक्रम तय किया जाएगा और जल्द ही गांधी संकल्प यात्रा में साध्वी भी शामिल होंगी और 31 अक्टूबर तक उनका कार्यक्रम क्या रहेगा, ये सोमवार रात तक तय हो जाएगा.
बता दें कि बीजेपी देश भर में गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर से गांधी संकल्प यात्रा निकाल रही है, जिसका समापन 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर होगा. इस पदयात्रा में बीजेपी के सभी सांसद अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि प्रज्ञा ठाकुर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विवादों में घिर चुकी है.
रवीश पाल सिंह