MP विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को याद आईं 'गोमाता'

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सैकड़ों गाय रोज मर रही हैं. भाजपा गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस गाय को तड़पते हुए नहीं देख सकती. इसलिए सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को पंचायत स्तर पर गोशाला खोल कर उसमें भेजा जाएगा

Advertisement
एक रैली में कमलनाथ एक रैली में कमलनाथ

रवीश पाल सिंह / वरुण शैलेश

  • भोपाल,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश की हर पंचायत में गोशाला बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा गोमाता को लेकर बातें तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन जमीन पर सब सिफर है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों गाय रोज मर रही हैं. भाजपा गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस गाय को तड़पते हुए नहीं देख सकती. इसलिए सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को पंचायत स्तर पर गोशाला खोल कर उसमें भेजा जाएगा ताकि वह दुर्घटना का शिकार ना हो.

Advertisement

जन आशीर्वाद यात्रा पर साधा निशाना

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'शिवराज सिंह चौहान ने अच्छे काम किए होते तो जनता खुद उन्हें आशीर्वाद देती, उन्हें आशीर्वाद लेने नहीं आना पड़ता.' कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रदेश के युवाओं के साथ लगातार धोखा किया है. मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया के नारे जोर-शोर से दिए लेकिन कितने युवाओं को इससे फायदा मिला?

बेनतीजा रही इंवेस्टर्स मीट

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में हुई इन्वेस्टर्स मीट पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने बड़ी-बड़ी इन्वेस्टर्स मीट की और उन पर करोड़ों रुपये खर्च किए. यह भी अजीब बात है कि जितने उद्योग लगे नहीं उससे ज्यादा बंद हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement