MP चुनाव: अमित शाह बोले- कांग्रेस को घुसपैठियों में दिखता है वोट बैंक

सिवनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एक ज़माना था जब कांग्रेस की सरकार थी. उस समय स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं था. आज मोदी सरकार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों का पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त में होता है.'

Advertisement
अमित शाह (फोटो- ट्विटर) अमित शाह (फोटो- ट्विटर)

राम कृष्ण

  • सिवनी,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सिवनी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घुसपैठियों के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में घुसपैठ होती रही है. क्योंकि कांग्रेस को घुसपैठियों में वोट बैंक दिखता है. देश को इससे बचाने के लिए भाजपा सरकार ने इनकी पहचान की.

शाह ने रैली में पीएम मोदी की उपलब्धियों को गिनाया. दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में कई चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान उन्होंने भी बीजेपी और मोदी सरकार पर करारा हमला बोला.

Advertisement

सिवनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'एक ज़माना था जब कांग्रेस की सरकार थी. उस समय स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर कुछ नहीं था. आज मोदी सरकार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों का पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त में होता है.'

मध्य प्रदेश के सिवनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में देश में घुसपैठिए घुसते रहे हैं, क्योकि उनमें उन्हें वोट बैंक दिखता था. असम में हमारी सरकार आई, तो हम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (NRC) लाए और 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम किया.

सोनिया-मनमोहन की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश के लिए सिर्फ एक लाख 34 हजार 190 करोड़ रुपये दिया, लेकिन मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को 14वें वित्त आयोग में तीन लाख 44 हजार 126 करोड़ रुपये देने का काम किया.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इस राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. यहां पर सत्तारूढ़ बीजेपी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अपनी सत्ता बचाने की जद्दोजहद कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस सत्ता का अकाल दूर करने की कोशिश में है. लिहाजा इस चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए दोनों पार्टियां एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही हैं. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement