MP चुनाव: जीते तो लड़कियों को मिलेगी स्कूटी, ये हैं बीजेपी के बड़े वादे

मध्य प्रदेश में 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी युवाओं और महिलाओं के सहारे चौथी बार सरकार बनाने का सपना देख रही है. बीजेपी ने अपना घोषणापत्र खासतौर से युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो) मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी युवाओं और महिलाओं के सहारे चौथी बार सरकार बनाने का सपना देख रही है. बीजेपी ने अपना घोषणापत्र खासतौर से युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है. जिसमें हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर और 12वीं में 75 फीसदी नंबर लाने वाली लड़कियों को स्कूटी देने का वादा है.

Advertisement

यानी मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान अगर फिर से सीएम बनते हैं तो लड़कियों के प्रति जो जिम्मेदारी अब तक वह निभाते आए हैं एक बार फिर उसे वह पूरा करते नजर आ सकते हैं.

हर साल 10 लाख रोजगार देने का वादा

'दृष्टि पत्र' नाम से जारी घोषणापत्र में बीजेपी ने जनता से वादों की झड़ी लगा दी है. राज्य सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए हर साल 10 लाख रोजगार के अवसर पैदा कराने का वादा किया है. यही नहीं युवा उद्यमियों को स्टार्टअप की सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी वादा किया गया है. इसके अलावा राज्य में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप स्थापित करने का भी वादा बीजेपी ने किया है.

इसके अलावा व्यापारी कल्याण कोष की स्थापना करने का भी लक्ष्य रखा गया है. वहीं महिलाओं के लिए पार्टी ने अलग घोषणापत्र बनाया है. इसका ऐलान खुद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणापत्र जारी करते वक्त किया था.

Advertisement

लड़कियों को स्कूटी देने का वादा

सीएम शिवराज के मुताबिक अगर बीजेपी की राज्य में फिर से सरकार बनती है तो बारहवीं में 75% से ज्यादा नंबर लाने वाली लड़कियों को उनकी सरकार स्कूटी देगी. बीजेपी के मुताबिक इसका रजिस्ट्रेशन चार्ज भी सरकार देगी.

सरकार इंटरनेट कनेक्शन वाली E-Library और 'विजया लर्निंग सेंटर' भी खोलेगी. ग्रामीण इलाकों की छात्राओं को महाविद्यालय तक ले जाने के लिए निशुल्क महिला बसों की व्यवस्था की जाएगी. लड़कियों को सैनिटरी प्रोडक्ट देने के लिए सरकार मुक्ता योजना लाएगी. इसके तहत उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रा शौचालयों में स्वचालित सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.

सरकार  ने इस बार 'नारी शक्ति संकल्प पत्र' प्रस्तुत किया है जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा. इसके अलावा तेजस्विनी द्वारा स्वरोजगार को अभियान बनाया जाएगा.

ग्लोबल स्किल पार्क का वादा

बीजेपी ने राज्य की राजधानी भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनाने का वादा किया है. शिवराज के मुताबिक 2 लाख करोड़ रुपये से शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार GST मित्र योजना बनाएगी जिससे की टैक्स भरने में आ रही कठिनाईयों को दूर किया जा सके.

सीएम के मुताबिक नर्मदा एक्सप्रेस वे, चंबल एक्सप्रेस वे और औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने का लक्ष्य उनकी सरकार निर्धारित करेगी. अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आती है तो वह बिजली की क्षमता को 14000 मेगावाट तक ले जाएगी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए नलजल योजना भी शुरू की जाएगी.

Advertisement

11 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं इसके परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे. यानी इस दिन साफ हो जाएगा कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस 15 साल बाद वापसी करने में सफल होगी.

To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement