भोपाल AIIMS में नाराज छात्रों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा पर फेंकी स्याही

नड्डा ने एम्स भोपाल में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. इसी दौरान छात्रों के एक गुट ने उनका विरोध शुरू कर दिया. यहां तक की नाराज छात्रों ने नड्डा पर स्याही तक फेंक दी, जो उनके कुर्ते और गाड़ी पर गिरी.

Advertisement
नड्डा के कुर्ते पर गिरी स्याही नड्डा के कुर्ते पर गिरी स्याही

प्रियंका झा / रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 17 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

मध्य प्रदेश के एम्स में नाराज छात्रों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर स्याही फेंक दी. नड्डा शनिवार को राज्य की राजधानी भोपाल में थे. उन्होंने पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उसके बाद वे एम्स पहुंचे थे.

नड्डा ने एम्स भोपाल में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. इसी दौरान छात्रों के एक गुट ने उनका विरोध शुरू कर दिया. यहां तक की नाराज छात्रों ने नड्डा पर स्याही तक फेंक दी, जो उनके कुर्ते और गाड़ी पर गिरी.

Advertisement

छात्रों ने की नारेबाजी
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के एम्स पहुंचते ही मेडिकल छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया. छात्रों ने एम्स की इमारत के निर्माण में हो रही देरी और फैकल्टी समेत दूसरी सुविधाओं की कमी के चलते चलते जमकर नारेबाजी की. इधर छात्र नारेबाजी कर रहे थे उधर नड्डा ने MRI और सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया. इसके बाद जब वह बाहर आए तो छात्रों ने अपनी मांगों को ना सुने जाने से नाराज होकर उनपर स्याही फेंक दी.

गाड़ी रोकने की कोशिश
हालांकि उस वक्त पर नड्डा ने मुंह मोड़ लिया लेकिन स्याही उनके कुर्ते और गाड़ी पर आकर गिरी. इसके बाद जब नड्डा वहां से जाने लगे तो नाराज़ छात्रों ने उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की और उसी दौरान उनकी गाड़ी से टकरा कर एक छात्रा मामूली रूप से घायल हो गई. हालांकि पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement