लोकायुक्त के छापे में करोड़पति महिला अफसर के पास मिले 20-25 खाते

लोकायुक्त पुलिस के एक उपाधीक्षक डीएसपी ने बताया कि नजदीकी देवास जिले में नगर और ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ उप निदेशक अनीता कुरोठे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.

Advertisement
लोकायुक्त पुलिस को मिली थी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को मिली थी शिकायत

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • इंदौर,
  • 12 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

लोकायुक्त पुलिस ने नगर और ग्राम निवेश विभाग की एक आला अधिकारी के ठिकानों मंगलवार को छापे मारे और बड़े पैमाने पर उसकी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया. लोकायुक्त पुलिस के एक उपाधीक्षक डीएसपी ने बताया कि नजदीकी देवास जिले में नगर और ग्राम निवेश विभाग में पदस्थ उप निदेशक अनीता कुरोठे के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी.

रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई संपत्ति

Advertisement

इस शिकायत पर इंदौर में उनके तीन ठिकानों पर छापे मारे गए. वह इंदौर में भी पदस्थ रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापों से पता चला है कि कुरोठे और उनके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम से खरीदी गई संपत्ति में इंदौर की बहुमंजिला आवासीय इमारत में एक पेंट हाउस, 3500 वर्ग फीट में फैला फार्म हाउस, शहर के अलग-अलग इलाकों में आठ दुकानें और सात एकड़ कृषि भूमि शामिल है.

आय के मुकाबले बहुत अधिक संपत्ति

कुराठे के घर से करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी और सोने के कुछ जेवरात भी मिले हैं. डीएसपी ने बताया कि इंदौर से सटे कस्बे के एक होटल में कुरोठे की कारोबारी भागीदारी के संकेत मिले हैं. इसके अलावा, उनके 20 से 25 बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि कुरोठे वर्ष 1994 में सरकारी सेवा में शामिल हुई थीं. लोकायुक्त पुलिस के छापों में उनकी जिस बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है, वह उनकी वैध आय के मुकाबले बहुत अधिक है. उनकी बेहिसाब संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement