MP: स्कूल के सामने ही बच्चे शराब के नशे में मदहोश, वीडियो हुआ वायरल

क्षेत्रीय विधायक और शिक्षक भी मानते हैं कि क्षेत्र में नशे का कारोबार जमकर चल रहा है, हालांकि वायरल वीडियो देखने के बाद क्षेत्रीय विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने मामले को विधानसभा में उठाने की भी बात कही है.

Advertisement
मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चे पी रहे शराब, वीडियो वायरल मध्य प्रदेश में स्कूली बच्चे पी रहे शराब, वीडियो वायरल

aajtak.in

  • ,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • कटनी में बच्चे पी रहे शराब, वीडियो वायरल
  • स्कूल टीचर ने कहा, अक्सर बच्चे नशे में रहते हैं मदहोश

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है जिसकी गिरफ्त में अब छोटे-छोटे बच्चे भी आ रहे हैं. गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि बच्चा शराब के नशे में है. वायरल वीडियो विकासखंड के विलायत कला क्षेत्र का बताया जा रहा है. 

Advertisement

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन हमउम्र मासूम बच्चे नशे में मदहोश हैं. इनमें से एक बालक बेहोशी की अवस्था में जमीन पर गिरा हुआ है और उसके साथी उसे उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं. 

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि तीनों ही बच्चों ने शराब पी रखी है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे तीनों बच्चे प्राथमिक स्कूल के छात्र हैं. अपने ही स्कूल के सामने बच्चों को इस हालत में देख किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया. आजतक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

हालांकि शिक्षक भी मानते हैं बच्चे कभी-कभी शराब पीकर क्लास में भी आ जाते हैं. इससे एक बात तो जाहिर है कि शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं जो अपने फायदे के लिए मासूम बचपन को भी तबाह करने पर तुले हुए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने पर नाकाम सिद्ध हो रही है.

(इनपुट - अमर ताम्रकर)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement