मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- 'जावेद अख्तर कलाकार हैं, लेकिन ज्यादा कलाकारी न करें'

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं. आपने कभी देखा कि वह कश्मीर नरसंहार पर बोले हों या गोधरा पर बोले हों, मुंबई में बम ब्लास्ट हुआ तब बोले हों.

Advertisement
गीतकार जावेद अख्तर और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गीतकार जावेद अख्तर और एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर बताया
  • कहा- जावेद अख्तर जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को टुकड़े-टुकड़े गैंग का स्लीपर सेल बताते हुए उन्हें कलाकारी ना दिखाने की सलाह दी है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की मुलाकात पर गीतकार जावेद अख्तर के ट्वीट किया था, जिस पर अब विवाद बढ़ गया है. साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के बयान की कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को खोखला किया है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'आजतक' से कहा कि जावेद अख्तर टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं. आपने कभी देखा कि वह कश्मीर नरसंहार पर बोले हों या गोधरा पर बोले हों, मुंबई में बम ब्लास्ट हुआ तब बोले हो.

'जावेद अख्तर की बौद्धिकता समझ आती है'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जावेद अख्तर जानबूझकर ऐसे बयान देते हैं. वह कलाकार हैं तो कला की तरफ ध्यान दें. कलाकारी ना करें. यह जो कलाकारी कर रहे हैं, मैं इसे गलत मानता हूं. जावेद अख्तर अगर बौद्धिक हैं तो बौद्धिकता पर सवाल उठाएं. वह प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं. इससे इनकी बौद्धिकता समझ में आ जाती है कि यह क्या चाहते हैं. 

जावेद अख्तर ने ट्वीट कर साधा था पीएम पर निशाना

गीतकार जावेद अख्तर ने सोमवार को एक ट्वीट किया था, जिसमे उन्होंने लिखा था कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पर काल्पनिक बताए जा रहे खतरे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और इस पर विचार-विमर्श किया. जबकि वह एक बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे थे जिसे LMG थामे बॉडीगार्ड्स ने घेरा हुआ था. पर 20 करोड़ भारतीयों पर नरसंहार के खतरे पर एक शब्द भी नहीं कहा. क्यों मिस्टर मोदी?'

Advertisement

'कांग्रेस को दिग्विजय सिंह ने खोखला किया'

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आरएसएस दीमक है वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस ने देश को खोखला किया, इसलिए यह उसकी हालत हो गई है. कांग्रेस को दिग्विजय सिंह ने खोखला किया. यह दोनों देश को और कांग्रेस को दीमक की तरह चाट रहे हैं. कांग्रेस कब भरभरा कर गिर जाए, बस उसका इंतजार करना है. चुनाव होंगे आने वाले कल में आप परिणाम देख लीजिएगा'.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement