स्वच्छता में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने एक बार फिर बाज़ी मारते हुए देश के सबसे साफ शहर का तमगा हासिल किया है. शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में इंदौर को यह पुरस्कार दिया.आपको बता दें कि यह लगातार पांचवां साल है जब इंदौर सफाई में देश भर में अव्वल आया है.
शनिवार को भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने देश में हुए इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम घोषित किए. इसमें इंदौर को देश का सबसे साफ शहर का पुरस्कार दिया गया. इन्दौर शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का पुरस्कार पहली बार साल 2017 में मिला था. इसी प्रकार नगर निगम इन्दौर द्वारा एक और उपलब्धि हासिल करते हुए सम्पूर्ण देश में सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज में भी देश के प्रथम शहर होने का पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार भी राष्ट्रपति द्वारा इन्दौर नगर निगम को प्रदान किया गया.
साल 2016 से ही इन्दौर नगर निगम, शहर के नागरीकों के सहयोग से घर-घर कचरा कलेक्शन, गीला-सूखे कचरे को अलग अलग करना , सैनिटेशन के तहत टॉयलेट एवं यूरिनल का निर्माण तथा गीले-सूखे कचरे के शत-प्रतिशत प्रोसेसिंग सुनिश्चित की गई थी.
मुख्यमंत्री ने जताई खुशी
इंदौर को लगातार पांचवे साल देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा मिलने पर सीएम शिवराज ने खुशी जताते हुए इंदौर की जनता को प्रणाम किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से. इंदौर अद्भुत है, गजब है. धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा. बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को. बधाई इंदौर. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह जी को बहुत-बहुत बधाई. मेरा मन आनंद से भरा है, ये इंदौर है जो निरंतर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर नंबर वन आ रहा है. ये इंदौर की जनता की इच्छाशक्ति का परिणाम है, जो अपने शहर को अपने घरों की तरह स्वच्छ रखने का संकल्प लिए हुए है.
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस पुरस्कार को लेकर कहा कि, 'ये हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है. इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं. साथ ही इसका श्रेय इंदौर के समस्त सफाई कर्मियों , इंदौर की जनता की जागरूकता को , तमाम स्वयंसेवी संगठनों , प्रशासन की पूरी टीम और तमाम जनप्रतिनिधियों को देता हू ,जिनकी मेहनत ,समन्वय व समर्पण भावना से प्रदेश के इंदौर ने लगातार पांचवीं बार यह गौरव हासिल किया है.' उन्होंने कहा कि 'मैं देश के और प्रदेश के उन सभी शहरवासियों को भी बधाई देता हूं, जिन्होंने देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में अपना स्थान बनाया है. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों को स्वच्छता को लेकर पुरस्कार मिले हैं, उन सभी शहरों के प्रत्येक सफाई कर्मियों को 10-10 हज़ार रुपये की राशि प्रोत्साहन व सम्मान स्वरूप देकर उनका हौसला बढ़ाएं , उनकी मेहनत व कर्तव्य परायणता को नमन करें।
रवीश पाल सिंह