इंदौर: ज्वेलरी शोरूम के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, अब ग्राहकों को ढूंढकर होगी टेस्टिंग

इंदौर के मशहूर ज्वेलरी शोरूम आनंद ज्वेलर्स के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अन्य स्टाफ समेत अब उन तमाम ग्राहकों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, जिन्होंने हाल फिलहाल में इस शोरूम से सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी की थी.

Advertisement

रवीश पाल सिंह / धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • ज्वेलरी शोरूम के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
  • 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया
  • स्वास्थ्य विभाग शोरूम में आए ग्राहकों की जानकारी जुटा रहा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के मशहूर ज्वेलरी शोरूम आनंद ज्वेलर्स के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अन्य स्टाफ समेत अब उन तमाम ग्राहकों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, जिन्होंने हाल फिलहाल इस शोरूम से सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी की थी.

Advertisement

दरअसल, शोरूम में काम करने वाला एक कर्मचारी बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद शोरूम में काम करने वाले 35 अन्य कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. इन 35 कर्मचारियों में से 20 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इंदौर का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग शोरूम में आए ग्राहकों की जानकारी जुटाने में लग गया है. इसके लिए शोरूम में खरीदारी करके गए ग्राहक की डिटेल बिल से निकाली जा रही है. हालांकि, प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन लोगों को ढूंढना है जो शोरूम में आए तो थे लेकिन बिना खरीदारी किए वापस चले गए, क्योंकि ऐसे लोगों का कोई डेटा शोरूम में नहीं है.

देखें: आजतक LIVE TV

इंदौर के सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि शोरूम को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. वहीं, शोरूम से खरीदारी करके गए ग्राहकों की जानकारी निकाली जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं.
दरअसल, त्योहार के सीजन में लोगों ने कोरोना के खतरे को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया था. दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो सका और ना ही लोग मास्क लगाने के प्रति ज्यादा गंभीर दिखे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement