दिल्ली में साल की सबसे सर्द रात, पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है. दिल्ली में बुधवार को साल की सबसे रात रही, जहां पारा 2.3 डिग्री सेल्सियम से भी नीचे चला गया.

Advertisement
ठंड का कहर ठंड का कहर

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है. दिल्ली में बुधवार को साल की सबसे रात रही, जहां पारा 2.3 डिग्री सेल्सियम से भी नीचे चला गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री नीचे हैं, वहीं लोधी गार्डन इलाके में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में ठंड ने पांच सालों का रिकार्ड तोड़ डाला. बुधवार सुबह दिल्ली का तापमान 4 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि मध्यप्रदेश में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा. बुधवार सुबह ग्वालियर में पारा 3 डिग्री तक पहुंच गया, इसके साथ ही बैतूल और दमोह ज़िले में शीतलहर भी चली. रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, चंबल, इंदौर और ग्वालियर संभाग में न्यूनतम तापमान के नीचे जाने से ठंड का अहसास ज्यादा हुआ.


शीतलहर और पाले की चेतावनी

भोपाल मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो में उज्जैन, चंबल, ग्वालियर और सागर संभाग में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है तो वहीं ग्वालियर, उज्जैन, बैतूल, छतरपुर और रीवा में पाला पड़ने का अनुमान लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement