कुत्तों पर सियासतः कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने जारी की शिवराज सरकार में हुए तबादले की सूची

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने भाजपा सरकार के दौरान 2018 में हुए कुत्तों के तबादले की लिस्ट जारी की है. सलूजा ने कहा है कि वह यह सूची पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजेंगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Aajtak) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः Aajtak)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:21 AM IST

मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में तैनात प्रशिक्षित कुत्तों के तबादले पर सियासत तेज हो गई है. 46 कुत्तों के तबादले पर विपक्ष हमलावर है, वहीं बैकफुट पर नजर आती रही सरकार भी अब गियर बदलती नजर आ रही है. राज्य की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने सोमवार को जहां विपक्षी भारतीय जनता पार्टी को कुत्ते जैसी मानसिकता वाली पार्टी बताया था. वहीं अब शिवराज सरकार के दौरान किए गए कुत्तों के तबादले की सूची भी सामने आई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार नरेंद्र सलूजा ने भाजपा सरकार के दौरान 2018 में हुए कुत्तों के तबादले की लिस्ट जारी की है. सलूजा ने कहा है कि वह यह सूची पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजेंगे. सलूजा ने कहा कि कुत्तों का तबादला एक आम प्रक्रिया है. मार्च 2018 में जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री थे और भाजपा की सरकार थी. तब भी कुत्तों का तबादला हुआ था.

शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हुए कुत्तों के तबादला आदेश की प्रति (फोटोः रवीश पाल सिंह)

सलूजा ने कहा है कि कुत्तों का तबादला कोई पहली बार नहीं किया गया है. यह पहले भी होता रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों कमलनाथ सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को इधर से उधर करने के बाद 46 कुत्तों के तबादले का आदेश जारी किया था. कुत्तों के साथ ही उनके हैंडलर्स का भी तबादला किया गया था.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हुए कुत्तों के तबादला आदेश की प्रति (फोटोः रवीश पाल सिंह)

मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जनपद छिंदवाड़ा से एक स्निफर डॉग  सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश में सियासत गर्म हो गई थी. विपक्षी भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिससे सत्ताधारी बैकफुट पर आ गई थी.

शिवराज सिंह चौहान की सरकार में हुए कुत्तों के तबादला आदेश की प्रति (फोटोः रवीश पाल सिंह)

बता दें कि कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कुत्तों के तबादले को राजनीतिक रंग देने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कुत्तों के जैसी मानसिकता वाली पार्टी करार दिया था. जिसपर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा था कि हां, हम डॉगी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement