Punjab Chunav 2022: दिग्विजय सिंह बोले- केजरीवाल एक बयान खालिस्तान के खिलाफ दे दें, उनको एतराज नहीं होना चाहिए

दिग्विजय सिंह ने पंजाब में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है. दिग्विजय सिंह ने कुमार विश्वास के ट्वीट को टैग करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को खालिस्तान के खिलाफ बयान देना चाहिए.

Advertisement
दिग्विजय सिंह. -फाइल फोटो. दिग्विजय सिंह. -फाइल फोटो.

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • दिग्विजय सिंह ने कुमार विश्वास के ट्वीट को टैग किया
  • दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल से बयान देने की अपील की

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से बहुत ही साधारण मांग की है. केजरीवाल को एक बयान खालिस्तान के खिलाफ देना चाहिए और इस पर केजरीवाल को कोई एतराज भी नहीं होना चाहिए.

दिग्विजय ने कुमार विश्वास के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा है कि खालिस्तान के खिलाफ बोल दें केजरीवाल. कवि और आप के पूर्व सदस्य रहे कुमार विश्वास के एक ट्वीट को टैग करते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि कुमार विश्वास ने केजरीवाल से बहुत ही साधारण मांग की है. केजरीवाल जी एक बयान खालिस्तान के खिलाफ दे दें. उसमें केजरीवाल जी को कोई एतराज़ नहीं होना चाहिए.

Advertisement
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 19, 2022

आपको बता दें कि हाल ही में कवि कुमार विश्वास का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल का सपना पंजाब की सत्ता हासिल करना है. साथ ही कहा कि कुमार विश्वास ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा कि मुझे पंजाब का मुख्यमंत्री बनना है या स्वतंत्र देश (खालिस्तान) का प्रधानमंत्री.'

अरविंद केजरीवाल पर कुमार विश्वास के इस बयान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने केजरीवाल को निशाने पर लिया है. उधर, केजरीवाल ने कुमार विश्वास के दावे के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि वे एक स्वीट आतकंवादी हैं जो स्कूल बनवाता है, कॉलेज बनवाता है और मुफ्त पानी-बिजली देता है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement