मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पारा 9 के नीचे, टीकमगढ़ सबसे सर्द

भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड टीकमगढ़ में है, जहां शनिवार सुबह को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया.

Advertisement
मध्य प्रदेश में बढ़ी ठंड (Photo- Aajtak ) मध्य प्रदेश में बढ़ी ठंड (Photo- Aajtak )

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

  • मध्य प्रदेश में भी ठंड का कहर,सभी जिलों में पारा 9 से नीचे
  • मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड टीकमगढ़ में है

राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जैसे जैसे दिसंबर की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है.

भोपाल मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मैदानी इलाकों में सबसे ज्यादा ठंड टीकमगढ़ में है, जहां शनिवार सुबह को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, उमरिया में भी न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री रहा.

Advertisement

इसके अलावा मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में तापमान 1.2 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 9 डिग्री से कम भी चल रहा है.

कहां कितना तापमान

भोपाल 5.3, जबलपुर 4.4, खजुराहो 4.0, सीधी 3.2, सतना 5.2, रीवा 4.6, टीकमगढ़ 1.5, गवलियर 4.3, गुना 5.2, शाजापुर 5.0, राजगढ़ 5.5, उज्जैन 5.0, रतलाम 5.2, सागर 4.0, रायसेन 3.2, दमोह 2.5, नौगांव 3.1, इंदौर 6.6, होशंगाबाद 8.4, बैतूल 2.8, पचमढ़ी 1.2, खरगोन 3.7, धार 5.2, उमरिया 1.9, सिवनी 5.0, मलाजखंड 2.7, नरसिंहपुर 7.4, दतिया 3.3, श्योपुरकलां 3.4, छिंदवाड़ा 4.8, शिवपुरी 5.0 और खण्डवा 7.0

कई शहरों में रहा कोल्ड डे

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा के मुताबिक, शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड डे रहा. श्योपुरकलां, खजुराहो, ग्वालियर, नौगांव, उज्जैन, सतना, रीवा, सीधी में सीवियर कोल्ड डे रहा, तो वहीं इंदौर, मलाजखंड, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, सागर, दमोह, रायसेन, धार और छिंदवाड़ा में कोल्ड डे रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement